मध्य प्रदेश Featured राजनीति

MP Election 2023: CM चेहरे पर भाजपा का बड़ा फैसला, गैर विधायक हो सकता है मुख्यमंत्री !

bjp MP Election 2023, भोपालः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री को लेकर मंथन का दौर जारी है। पार्टी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बरकरार रखेगी या नया चेहरा लाएगी, यह बड़ा विषय बना हुआ है। लेकिन, चर्चा ये है कि पार्टी किसी गैर विधायक को भी एमपी का सीएम बना सकती है। भाजपा ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में 143 सीटों पर जीत हासिल की है।

कौन बनेगा एमपी मुख्यमंत्री ?

राज्य में मुख्यमंत्री कौन होगा? ये एक सवाल बना हुआ है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने लगभग तय कर लिया है कि मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है। प्रदेश के सभी बड़े नेता मेल के जरिये राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं और संभावना है कि गुरुवार शाम तक पर्यवेक्षक भोपाल आ सकते हैं और विधायक दल की बैठक भी हो सकती है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में नया प्रयोग किया था और तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को मैदान में उतारा था, जिनमें से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सांसद गणेश सिंह को हार का सामना करना पड़ा। ये भी पढ़ें..Lucknow: सीएम योगी ने बाबा साहब को किया नमन, बोले-भारतीयता का अपमान करने वाले आंबेडकर विरोधी

मुख्यमंत्री की रेस ये चेहरे आए सामने

वहीं बाकी सभी की जीत हुई है। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल के अलावा सांसद रीति पाठक, राकेश सिंह और उदय प्रताप सिंह ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदारों के नामों पर चर्चा चल रही है। इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा प्रहलाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रमुख हैं। पार्टी से जुड़े जिम्मेदार पदाधिकारी का कहना है कि तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को जीत मिली है। वहां पार्टी गुजरात मॉडल अपना सकती है। यहां तक कहा जा रहा है कि राज्य में कोई गैर विधायक भी मुख्यमंत्री बन सकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)