Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीAssembly Elections 2023 Date: एमपी-छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखें...

Assembly Elections 2023 Date: एमपी-छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखें घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Assembly Elections 2023 Date: एमपी-छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनावी शंखनाद किया। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम वो राज्य हैं, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।

आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान करते हुए कहा मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में एक ही चरण में मतदान होंगे। जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मदतान होंगे। सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे।
गौरतलब है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं। राजनीतिक जानकार इन्हें सत्ता का सेमीफाइनल बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें..जब 500 साल बाद श्रीराम जन्मभूमि वापस मिल सकती है तो पाकिस्तान क्यों नहीं? CM योगी का बड़ा बयान

देखें कहां कब होगा मतदान

राज्य मतदान परिणाम
छत्तीसगढ़ 7 और 17 नवंबर 3 दिसंबर
मिजोरम 7 नवंबर 3 दिसंबर
मध्य प्रदेश 17 नवंबर 3 दिसंबर
राजस्थान 23 नवंबर 3 दिसंबर
तेलंगाना 30 नवंबर 3 दिसंबर

5 राज्यों में बनाए जाएंगे 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मतदान के लिए 1.77 लाख मतदान केंद्र बनाये जायेंगे। प्रति मतदान केंद्र पर 1500 मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा होगी। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के लिए आरक्षित वन क्षेत्रों में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मिजोरम में मतदान दलों को 22 गैर-मोटर चालित पीएस और 19 मतदान केंद्रों तक नाव से यात्रा करनी होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि पांच राज्यों में 17.34 लाख PWD मतदाता और 24.7 लाख 80+ बुजुर्ग मतदाता हैं जिन्हें घर से वोट देने की सुविधा मिलेगी। पांचों राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।

बता दें कि राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90, मिजोरम की 40 और मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) का शासन है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं।

वहीं विधानसभा चुनावों लेकर कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक नई दिल्‍ली में होगी। जाति आधारित गणना और राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।दरअसल इन चुनावों को 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इस बार INDIA के बैनर तले कांग्रेस समेत 20 से ज्यादा विपक्षी दल साथ लड़ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें