रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने तेलंगाना में कांग्रेस के ऐलान पर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि जब तेलंगाना की महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपये दिए जा सकते हैं तो छत्तीसगढ़ की महिलाओं को क्यों नहीं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी तेलंगाना में कहते हैं कि अगर सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देंगे। सवाल यह है कि जब तेलंगाना की महिलाओं को 2500 रुपए दिए जा सकते हैं तो छत्तीसगढ़ को क्यों नहीं, क्या तेलंगाना ‘ए’ है और छत्तीसगढ़ ‘बी’ क्लास है। अगर छत्तीसगढ़ में सरकार है तो यहां की माताओं-बहनों को ढाई हजार रुपये क्यों नहीं दिये जा रहे हैं?
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे थोड़े भी हिंदू हैं तो राहुल गांधी को रामलला के मंदिर ले जाएं। यदि मतदाता केवल हिंदू नहीं है तो राहुल को अयोध्या ले जाएं। कांग्रेस दुनिया की सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है। भाजपा वसुधैव कुटुंबकम, ‘सबका साथ, सबका विकास’ की अवधारणा पर काम करती है।
यह भी पढ़ें-Raigarh Bank Robbery Case: छत्तीसगढ-झारखंड सीमा पर पकड़े गए डकैत, चोरी की कार भी…
छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर
उन्होंने कहा कि जनता के बीच मुझे लगा कि छत्तीसगढ़ की जनता ऐसी सरकार चाहती है कि बाबर का नाम ही न हो। प्रभु श्री राम का नाम हर जगह रहना चाहिए। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर चल रही है। भाजपा की सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ विकसित राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पेश किया. यह कदम महिला उत्थान की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।
टीएस सिंहदेव कहते हैं, मोदी सब कुछ दे रहे
धान खरीदी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना नाम कहां से आया? क्या राजीव गांधी फाउंडेशन से पैसा दे रहे हैं, क्या कांग्रेस पैसा दे रही है? वे छत्तीसगढ़ का पैसा छत्तीसगढ़ के किसानों को देते हैं और नाम राजीव गांधी का लेते हैं। मोदी 2100 रुपये देते हैं तो बताते क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक अच्छे कांग्रेसी हैं टीएस सिंहदेव, वे खुलेआम कहते हैं कि मोदी सब कुछ दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)