Asian Games 2023, IND vs MAL: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बारिश के कारण मैच हुआ रद्द

19

Asian-Games- 2023- IND-vs-MALAsian Games 2023 India Women vs Malaysia Women: एशियन गेम्स 2023 में आज महिला क्रिकेट स्पर्धा में भारत और मलेशिया के बीच मैच खेला गया। हालांकि क्वार्टर फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले मैच में भारतीय पारी के दौरान भी बारिश की रुकावट आई, जिसके कारण मैच को 15-15 ओवर का कर दिया गया।

इस मैच में भारतीय महिला टीम ने 15 ओवर में 173 रन बनाए थे। इसके बाद मलेशिया की पारी में सिर्फ 2 गेंदें खेले जाने के बाद भारी बारिश के कारण मैच रोक दिया गया। बारिश नहीं रुकने के कारण अंपायरों को मैच रद्द करना पड़ा। अब टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी।

जेमिमा-शेफाली ने खेली शानदार पारी

मलेशिया के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो इस मैच में कप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी देखने को मिली। मंधाना 16 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं।

ये भी पढ़ें..ICC ODI Rankings: सिराज ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, फिर बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज ने एक छोर से तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। शेफाली वर्मा भी लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रही थीं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी हुई। शेफाली वर्मा इस मैच में 39 गेंदों में 67 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटीं।

यहां से जेमिमा को ऋचा घोष का साथ मिला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 12 गेंदों पर 30 रनों की साझेदारी हुई। टीम इंडिया 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। जेमिमा ने नाबाद 47 रन बनाये। वहीं ऋचा घोष ने भी 7 गेंदों में नाबाद 21 रनों की तूफानी पारी खेली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)