नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि एशिया कप (Asia Cup) के आयोजन स्थल का फैसला आईपीएल फाइनल से इतर होने वाली बैठक में किया जाएगा, जिसमें एशियाई क्रिकेट परिषद के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। एसीसी). मौजूदा आईपीएल का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप इस साल एक से 17 सितंबर के बीच होना है। मौजूदा समय में एशिया कप टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं।
” जय शाह ने कहा 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले टाटा आईपीएल 2023 के फाइनल में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के संबंधित अध्यक्ष भाग लेंगे। हम एशिया कप को लेकर भविष्य की रणनीति तय करने के लिए उनसे चर्चा करेंगे।” , “शाह ने कहा। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस साल के एशिया कप टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर कराने में बीसीसीआई का समर्थन किया था। देश एशिया कप की मेजबानी कर रहा है।
ये भी पढ़ें..G-20 बैठक के सफल आयोजन पर DGP ने पुलिस व सुरक्षाबलों को दी बधाई
IPL का फाइनल 28 मई को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को क्वालीफायर 1 में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स को हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। जहां मुंबई इंडियंस ने बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 81 रन से हराकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली। क्वालीफायर 2 शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)