Featured राजस्थान राजनीति

राजस्थान में नए CM के नाम की घोषणा में देरी पर गहलोत ने उठाए सवाल, भाजपा पर साधा निशाना

Rajasthan Election 2023 जयपुरः राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा इस पर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बेनकाब होती दिख रही है। बीजेपी नेतृत्व छह दिन से राजस्थान का मुख्यमंत्री तय नहीं कर पा रहा है और बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी में अनुशासन है। गहलोत शनिवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने राज्य में सीएम चयन में हो रही देरी पर तंज कसते हुए कहा कि आप अब तक सीएम नहीं चुन पाए हैं, जबकि कांग्रेस ने पांच-छह दिन में मुख्यमंत्री तय नहीं किया तो मैं भी नहीं। जाने क्या-क्या चिल्लाते होंगे कि आपस में फूट है, झगड़ा है। अब आप उनसे पूछें कि यह क्या है? तुम्हारे पास क्या है? आज छह दिन हो गए, मुख्यमंत्री का फैसला नहीं हुआ।

गोगामेड़ी की हत्या की NIA जांच के लिए मुझे लिखना पड़ा

गहलोत ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की गई। NIA जांच के लिए केंद्र सरकार को मुझे लिखना पड़ा। एनआईए जांच के पत्र पर मेरे हस्ताक्षर हैं कि इस हत्याकांड की जांच एनआईए से करायी जाये, हमें कोई आपत्ति नहीं है, जबकि यह काम नये मुख्यमंत्री का था। राज्यपाल ने मुझे कार्यवाहक सीएम बनाया है, नये सीएम के शपथ लेने तक मुझे ही कार्रवाई करनी है। मैं चाहता हूं कि इस पर जल्द फैसला हो। ये भी पढ़ें..Rajasthan CM: बालकनाथ मुख्यमंत्री की रेस से हुए बाहर ! सीएम के ऐलान से पहले सामने आया बड़ा बयान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर गहलोत ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, वो धार्मिक तनाव बढ़ाने वाले भाषण देते हैं। चुनाव का ध्रुवीकरण किया। राष्ट्रवाद, ध्रुवीकरण, हिंदू-मुसलमान, फिर देखिए क्या होता है? वही हुआ, हमने कहा था कि जनता हमारी माई-बाप है, वह जो भी निर्णय लेगी, हम विनम्रता से स्वीकार करेंगे।

कन्हैयालाल हत्याकांड पर भाजपा ने फैलाई अफवाह

उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि चुनाव स्थानीय मुद्दों पर हो। भाजपा नेताओं ने हमारे पांच साल के कार्यकाल के बारे में बात की और इसकी कमियां बताईं लेकिन उन्होंने चुनाव को धर्म के नाम पर ले लिया। मुझे दुख है कि न तो प्रधानमंत्री और न ही गृह मंत्री ने हमारे काम पर चर्चा की। कन्हैयालाल हत्याकांड पर झूठ फैलाया गया कि केवल पांच लाख दिये गये, जबकि कन्हैयालाल के परिवार को पचास लाख दिये गये। बीजेपी ने जनता से कहा है कि उसे बहुत कम पैसा मिला है। इतनी बड़ी घटना हो गई, ये नहीं कहा जा सकता कि उसी रात एनआईए जांच का फैसला ले लिया गया। गहलोत ने कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने का निर्णय उसी रात लिया गया था। इसकी जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। अगर हमारे पास केस होता तो संभव है कि आरोपियों को अब तक सजा मिल गयी होती। उन्होंने कुछ नहीं किया।

भाजपा ने भड़काने का काम किया-गहलोत

गहलोत ने कहा कि चुनाव के दौरान उनके पास कोई मुद्दा नहीं था, उन्होंने सिर्फ भड़काने का काम किया। ये लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोग हैं। वे संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग किया जा रहा है। चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर में घुस गई। वैभव गहलोत को नोटिस देकर बुलाया। वे जानते हैं कि कैसे परेशान करना है। पूरे देश के अंदर बहुत खतरनाक खेल चल रहा है, आज नहीं तो कल जनता जवाब देगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)