Home दिल्ली आशीष सूद का बड़ा आरोप, बोले- सुकेश विदेशों से केजरीवाल के लिए...

आशीष सूद का बड़ा आरोप, बोले- सुकेश विदेशों से केजरीवाल के लिए लाता था महंगी घड़ियां

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक आशीष सूद ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सुकेश चंद्रशेखर का अब पांचवाँ लेटर बम फूटने से केजरीवाल की परेशानी बढ़ गई है।

पांचवी चिट्ठी में इस बात का खुलासा हुआ है कि कैसे महंगी घड़ी के शौक रखने वाले केजरीवाल के लिए दुबई से निजी एयरजेट से घड़ियां मंगवाई जाती है। इतना ही नहीं केजरीवाल अपनी वाहवाही करवाने के लिए विदेशी पीआर कंपनियों के माध्यम से विदेशी अखबारों में अपने कोरे कार्यों का प्रचार करवाने की बात भी कही गई है। आशीष सूद ने केजरीवाल से मांग करते हुए कहा कि जब देश का ठग लाइव डिडेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार है तो फिर केजरीवाल को लाइव डिडेक्टर टेस्ट करवाने में क्या तकलीफ है।

ये भी पढ़ें-महेंद्र भट्ट का बड़ा दावा, बोले- कांग्रेस के कई नेता जल्द…

केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए आशीष सूद ने कहा की केजरीवाल के दोनों मंत्री सत्येन्द्र जैन और कैलाश गहलोत पर लगे आरोपों की जांच होने तक वे अपने पद से इस्तीफा दें। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार का एक मंत्री जेल के अंदर वसूली कर रहा है और दूसरा फॉर्म हाउस में बैठकर वसूली के धंधे को अंजाम दे रहा है।

आगे आशीष सूद ने कहा कि एक-एक करके आए पांचो चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने कई आरोप लगाए हैं लेकिन उन आरोपों पर केजरीवाल ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जबकि आरोप लगाने वाला ठग सभी सबूत के साथ अपनी बातों को साबित करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी पहली चिट्ठी में प्रोटेक्शन मनी की डिमांड, दूसरी चिट्ठी में 50 करोड़ रुपये में राज्यसभा टिकट की मांग, तीसरी चिट्ठी में 500 करोड़ रुपये राष्ट्रीय विस्तार के लिए इकट्ठा करने का आरोप और चौथी चिट्ठी में असोला के फॉर्म हाउस में 50 करोड़ रुपये के लेने का आरोप भी लगा चुका है। अंत में आशीष सूद ने कहा केवल दिल्ली नहीं देश भर के लोग आज अरविंद केजरीवाल से जवाब मांग रहे हैं और उनकी चुप्पी साफ बता रही है की वह अब कटघरे मे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version