Home फीचर्ड सुष्मिता सेन ने पूरी की ‘ताली’ की शूटिंग, किन्नर के रोल में...

सुष्मिता सेन ने पूरी की ‘ताली’ की शूटिंग, किन्नर के रोल में नजर आयेंगी एक्ट्रेस

मुंबईः बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज में जानी मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की बायोपिक है। इस वेब सीरीज में वह किन्नर के रोल में नजर आयेंगी। वहीं अब सुष्मिता ने इस वेब सीरीज में अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है।

सुष्मिता सेन इसी साल अक्टूबर में अपनी इस वेब सीरीज का ऐलान किया था और इससे अपना लुक भी शेयर किया था। सुष्मिता वेब सीरीज में जानी मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभाने वाली हैं। गौरी सावंत ने न केवल ट्रांसजेंडर समुदाय के हक में आवाज उठाई बल्कि उन्हें समाज में इज्जत और सम्मान दिलाने के लिए बहुत काम भी किया।

ये भी पढ़ें..पुलिस हिरासत में हुई आरोपी की रहस्यमय मौत, CID को सौंपी…

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुष्मिता की इस वेब सीरीज में गौरी और उनकी गोद ली बच्ची के रिश्ते को दिखाया जाएगा। ‘ताली’ का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं और इसकी पटकथा क्षितिज पटवर्धन ने लिखी हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version