Home खेल Ashes 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड 146 रनों से हराया, मैच में...

Ashes 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड 146 रनों से हराया, मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

होबर्टः होबर्ट में खेले डे-नाइट एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 146 रनों से रौंद दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से एशेज सीरीज अपने नाम कर ली है। अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि, इंग्लिश टीम 124 के स्कोर पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली (36) ने सबसे अधिक रन बनाए। टीम ने अंतिम 9 विकेट 42 रन पर खो दिए.।ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से मुकाबला 146 रन से जीत लिया. टीम ने सीरीज पर 4-0 से कब्जा किया।

ये भी पढ़ें..यूपी में कोरोना और शीतलहर के चलते सभी शिक्षण संस्थान 23 जनवरी तक बंद, नाइट कर्फ्यू रहेगा लागू

इससे पहले तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी 155 रन पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार तरीके से अपनी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 155 रन पर रोक दिया। गेंदबाज मार्कवुड ने टीम के छह खिलाड़ियों के विकेट चटकाए, जिसमें ख्वाजा (11), स्टिव स्मिथ (27), बोलैंड (8), ट्रेविस हेड (8), स्टार्क (1) और कप्तान पैट कमिंस (13) शामिल हैं। वहीं, गेंदबाज ब्रॉड ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (0), ग्रीन (23) और एलक्स कैरी (49) के विकेट झटके और गेंदबाज क्रिस वोक्स ने लाबुस्चागने (5) का विकेट झटक लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 303 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 188 रन बना पाई थी। दूसरी पारी में मिली बढ़ते से साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 271 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 124 रन पर ढेर हो गई। इस एशेज सीरीज में बने कई रिकॉर्ड्स बने।

बने ये रोकॉर्ड्स

स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज में सर्वाधिक विकेट वाले इंग्लिश गेंदबाज बने। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लिए। पहली पारी में दूसरे दिन नाथन लियोन का विकेट लेकर ब्रॉड ने सर इयान बॉथम के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने एशेज में 132 विकेट ले लिए हैं और इस प्रतिष्ठित सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। बॉथम ने एशेज में 32 टेस्ट में 128 विकेट लिए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version