Arunachal, Sikkim Chunav Result: अरुणाचल में भाजपा को प्रचंड बहुमत, सिक्किम में वापसी की ओर सतारूढ़ दल

9
assembly-election-results-2024-live-update-arunachal-

Arunachal, Sikkim Chunav Result 2024 , नई दिल्लीः पूर्वोत्तर के अहम राज्य अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) दो तिहाई बहुमत के साथ आगे चल रही है। तीन घंटे की मतगणना के बाद भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 13 सीटें जीत ली हैं जबकि 32 पर आगे चल रही है। राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। जबकि सिक्किम में सतारूढ़ दल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है।

Arunachal Chunav Result 2024: कांग्रेस का सूपड़ा साफ

बता दें कि सुबह 10 बजे तक की मतगणना में राज्य की अन्य पार्टियों में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NEPE) 06 सीटों पर, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (PPA) 03 सीटों पर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 03 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस पार्टी ने यहां 19 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे कहीं भी बढ़त मिलती नहीं दिख रही है।

ये भी पढ़ेंः- Exit Poll 2024: एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को झटका, तीसरी बार बन रही मोदी सरकार

Arunachal, Sikkim Chunav Result 2024: सिक्किम में SKM भारी बहुमत 

पूर्वोत्तर के एक अन्य राज्य सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में एसकेएम अपने प्रतिद्वंद्वी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) को हराती नजर आ रही है। सुबह 10 बजे तक की मतगणना में 32 सदस्यीय विधानसभा के लिए एसकेएम 31 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एसडीएफ सिर्फ 01 सीट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा पा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)