देश Featured जम्मू कश्मीर

Kulgam: आतंकियों ने सेना के जवान को किया अगवा, ईद पर आया था घर, कार में मिले खून के निशान

Kulgam-army jawan-Kidnapping श्रीनगरः कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने सेना के एक जवान का अपहरण (army jawan Kidnapping ) कर लिया है। वह ईद के मौके पर छुट्टी लेकर घर आया था। शाम को वह कुछ सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकला था, जिसके बाद से वह लापता है। आतंकियों द्वारा अगवा किए गए 25 वर्षीय सेना के जवान का नाम जावेद अहमद वानी है। वह कुलगाम के अश्थल का रहने वाला है। उधर जावेद के माता-पिता ने आतंकियों से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई है। फिलहाल जवान की किडनैपिंग के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

जवान की चप्पल में मिले खून के कतरे

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 8 बजे आतंकियों ने उन्हें उनकी कार से अगवा कर लिया. कार में खून के निशान भी मिले हैं। वाणी की पोस्टिंग लेह में है। वह ईद की छुट्टी पर घर आया हुआ था। वानी शनिवार को अपनी कार से चॉलगाम जा रहे थे। कई घंटों तक लापता रहने के बाद गांव के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान उनकी खुली कार कुलगाम के पास प्रन्हाल से बरामद हुई। कार से जवान की चप्पलें और खून के निशान मिले हैं। सेना की एक टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। ये भी पढ़ें..Lucknow: साइबर ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर दी जान

2017 में भी इस तरह आतंकियों ने दिया था वारदात को अंजाम

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों के अपहरण (army jawan Kidnapping) का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आतंकी कई बार सेना के जवानों को अगवा कर चुके हैं। इससे पहले मई 2017 में भी आतंकवादियों ने छुट्टी मनाने घर आए सेना अधिकारी औरंगजेब का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। औरंगदेब एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी उन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इसके बाद उनका गोलियों से छलनी शव घर से करीब तीन किलोमीटर दूर मिला था। इसके अलावा शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज और शहीद जवान इरफान अहमद डार को भी आतंकियों ने उसी वक्त मौत के घाट उतार दिया था, जब वे छुट्टी पर घर जा रहे थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)