Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरअपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब अखनूर में...

अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब अखनूर में मिला हथियारों का जखीरा

जम्मूः पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमापार से आतंक फैलाने के लिए भारत में हथियार लाने की एक और साजिश का खुलासा हुआ है। खुफिया सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गहन तलाशी के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया है। अखनूर अंतरराष्ट्रीय सीमा के उप सेक्टर परगवाल के एओआर में बाड़ के पास बीएसएफ ने एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान हथियारों व गोलाबारूद का जखीरा बरामद किया है।

ये भी पढ़ें..सपा विधायक को सीएम योगी के खिलाफ विवादित बयान देना पड़ा महंगा, पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर

दरअसल BSF को खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान एएनई की ओर से भारतीय क्षेत्र में हथियारों की तस्करी की जा रही है। इसके बाद BSF के जवानों को हाई अलर्ट पर रखते हुए लगातार बाड़ और आईबी के बीच के क्षेत्र में गश्त किया जा रहा था। गुरुवार सुबह जीरो लाइन चेकिंग में बीएसएफ पार्टी ने आईबी के पास हथियारों तथा गोलाबारूद से भरा एक बैग बरामद कर। बीएसएफ ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। यहां से बीएसएफ ने एके 47 राइफल एक, आरडी 20, राइफल मैगजीन दो, पिस्टल दो (मेड इन इटली), पिस्टल के 40 राउंड और पिस्टल की चार मैगजीन बरामद की हैं।

इस संबंध में डीआईजी व पीएसओ ऑफ आईजी एफटीआर जम्मू एसके सिंह ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी संख्या में हथियार तथा गोलाबारूद जब्त किया है। बीएसएफ ने पाक स्थित एएनई के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ हर समय हाई अलर्ट पर रहती है और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें