Featured राजनीति

नड्डा के बंगाल दौरे पर घमासान, पुलिस ने रोकी परिवर्तन यात्रा, बीजेपी बोली जाएंगे कोर्ट ‌

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के रैली से पहले ही घमासान मच गया है। बीजेपी नेता अर्जुन सिंह का दावा है कि बंगाल पुलिस ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को मिली मंजूरी को रद्द कर दिया है। ये यात्रा कांचरापारा से बैरकपुर तक होनी थी। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी इसमें शामिल होना था। अर्जुन सिंह का कहना है कि बीजेपी इस मामले को लेकर कोर्ट जाएगी और फिर से यात्रा को आगे बढ़ाएगी।

बता दें कि बुधवार रात 10:00 बजे वे कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां भाजपा बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने उनका स्वागत किया। आज‌ से उनका एकदिवसीय दौरा शुरू हो रहा है। उनका पहला कार्यक्रम कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में है जहां व भाजपा के प्रस्तावित "सोनार बांग्ला" से संबंधित प्रचार पुस्तिका का विमोचन करेंगे।

भाजपा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि वे कोलकाता में “लोक्खो सोनार बांग्ला घोषणापत्र क्राउडसोर्सिंग” कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 01:00 बजे आरबीसी कॉलेज रोड, नैहाटी स्थिति ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के आवास और संग्रहालय पहुंचेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 01:30 बजे आरबीसी कॉलेज रोड, नैहाटी से लगभग तीन किलोमीटर दूर वार्ड नंबर 14, गौरीपुर जायेंगे जहां वे जूट मिल मजदूर के घर दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर 14:55 बजे वे बैरकपुर स्थित आनंदपुरी खेलार माठ जायेंगे जहां वे आनंदपुरी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे अपराह्न 03:00 बजे इसी स्थान पर नबद्वीप जोन के परिवर्तन यात्रा की एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस परिवर्तन यात्रा की शुरुआत जेपी नड्डा के हाथों 6 फरवरी को हुई थी।

यह भी पढ़ेंः-श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: नए प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश, इस दिन होगी सुनवाई

नड्डा सायं 04:10 बजे आनंदपुरी खेलार माठ से लगभग दो किमी की दूरी पर अवस्थित बांग्ला साहित्य के कालजयी साहित्यकार श्रद्धेय बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय के पैतृक गृह जायेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे सायं 04:25 बजे पश्चिम बंगाल स्टेट आर्म्ड पुलिस हेडक्वार्टर्स जायेंगे जहां वे शहीद मंगल पांडे स्तंभ पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। देर शाम 07:10 बजे वे सायंस सिटी, कोलकाता में ‘लोक्खो सोनार बांग्ला' को लेकर बुद्धिजीवी वर्ग के बैठक को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात के समय जेपी नड्डा भाजपा के वैचारिक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने का आह्वान कर सकते हैं।