Apple Store: मुंबई के बाद दिल्ली में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, यहां देखें शानदार तस्वीरें

0
47

delhi-apple-store-tim-cook

नई दिल्लीः दुनिया की दिग्गज आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple Store) ने मुंबई के बाद दिल्ली में दूसरा स्टोर खोल दिया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) टिम कुक ने गुरुवार को दिल्ली के साकेत में एप्पल के रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया। भारत में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर (Apple Store) दो दिन पहले ही मुंबई में खुला था। दिल्ली में एप्पल स्टोर की शानदार ओपनिंग के साथ साकेत स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। अब कोई भी आम जनता इस स्टोर से एपल के सभी उत्पादों को खरीद और अनुभव कर सकेगी।

ये भी पढ़ें..RR vs LSG: लखनऊ के नवाबों ने भेदा राजस्थान का किला, अवेश खान ने रॉयल्स के जबड़े से छीनी जीत

दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है Store का डिजाइन

दरअसल भारत में दूसरे स्टोर का एप्पल स्टोर का उद्घाटन कंपनी के सीईओ टिम कुक ने राजधानी दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में किया। ‘एप्पल साकेत’ नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने गेट्स (दरवाजों ) से प्रेरित है। इस मौके पर कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ग्राहकों के स्वागत के लिए खुद स्टोर के दरवाजे खोले। एप्पल सीईओ टिम कुक ने इससे पहले 18 अप्रैल को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एप्पल के पहले स्टोर की शुरुआत की थी। यहां भी टिम कुक ने स्टोर के दरवाजे खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया था।

दिल्ली का स्टोर मुंबई की तुलना में थोड़ा छोटा है

delhi-apple-store

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के साकेत में एप्पल का रिटेल स्टोर मुंबई के स्टोर से आकार में थोड़ा छोटा है। Apple ने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर (Apple Store) मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोला है। यह स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है।

स्टोर में 40 भाषाओं में बात करने वाले कर्मचारी

apple-store-delhi

दिल्ली के एप्पल स्टोर में ट्रेडइन सेवा भी मिल रही है यानी आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को एक्सचेंज करके एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। आपके प्रोडक्ट की एक्सचेंज वैल्यू प्रोडक्ट की मौजूदा स्थिति पर निर्भर होगी।

apple-store-delhi

एप्पल के इस स्टोर में हिंदी, पंजाबी समेत करीब 40 भाषाओं को जानने व बोलने वाले कर्मचारी मौजूद हैं। इस स्टोर से एप्पल के आईफोन समेत मैकबुक, मैगसेफ चार्जर, एपल वॉच, चार्जिंग पैड, माउस, एपल टीवी,एयरपॉड, जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)