इंडिया गठबंधन में शामिल अपना दल कमेरावादी का तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

174

Apna Dal Kamerawadi: इंडिया गठबंधन में शामिल अपना दल (कमेरावादी) ने बगावती रुख अपनाते हुए यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इसकी घोषणा खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने की है।

इन जिलों से उम्मीदवारों उतारने का ऐलान

पार्टी ने बुधवार को फूलपुर, मीरजापुर और कौशांबी लोकसभा सीटों से उम्मीदवार उतारने की घोषणा की। अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हम लंबे समय से इंडिया अलायंस के भागीदार रहे हैं। हम इंडिया एलायंस की हर बैठक में शामिल रहे हैं। पार्टी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें-पप्पू यादव ने JAP का कांग्रेस में किया विलय, पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी!

सपा से क्यों हुईं थी अलग

अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी से विधायक हैं। पल्लवी समाजवादी पार्टी के सिंबल पर सिराथू कौशांबी सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा से बगावत कर दी थी।

उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों पर सवाल उठाए और कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) को नजरअंदाज किया गया है। इसके बाद से उनके सुर बगावती बने हुए हैं और अब उन्होंने सपा से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)