क्राइम राजनीति

सीबीआई के समक्ष हाजिर नहीं हुए अणुव्रत मंडल, जानिए क्या है मामला

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के बुलावे पर पूछताछ के लिये हाजिर नहीं हुए। इससे पहले गत 19 और 20 मई को पशु और कोयले तस्करी मामलों में सीबीआई ने उनसे लंबी पूछताछ की थी।

अणुव्रत को मंगलवार दोपहर एक बजे सीजीओ कॉप्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय में उपस्थित होना था। उनसे चुनावी हिंसा के संबंध में पूछताछ की जानी थी। हालांकि अणुव्रत के करीबी सूत्रों ने बताया है कि मंडल के अधिवक्ताओं ने सीबीआई को एक पत्र भेजा है जिसमें उनकी सेहत खराब होने का दावा किया गया है। अधिवक्ताओं के जरिए अणुव्रत ने सीबीआई से कुछ समय देने की मांग की है और एक बार फिर दोहराया है कि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। बहरहाल सीबीआई के एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि अभी तक अणुव्रत की ओर से कोई पत्र नहीं मिला है। अगर ऐसा कोई पत्र मिलता है तो आगे के कदम के बारे में विचार किया जाएगा।सूत्रों के अनुसार अणुव्रत ने सीबीआई से 15 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा है।

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद में पकड़ी गई जाली नोट छापने की फैक्ट्री, तीन आरोपी...

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बीरभूम जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने शिकायत की कि अणुव्रत के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता की मॉब लिंचिंग हुई। इसी संबंध में उनसे पूछताछ की जानी है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले सीबीआई उन्हें सात बार नोटिस दे चुकी थी जिसके बाद गत 18 मई को केंद्रीय एजेंसी को पत्र भेजकर उन्होंने खुद ही पूछताछ के लिए हाजिर होने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद 19 और 20 मई को उनसे लगातार दो दिन पूछताछ की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…