अनुराग ठाकुर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

0
59

anurag-thakur-in-bilaspur.

बिलासपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा एवं खेल मामले मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने अपने हिमाचल प्रवास के तीसरे दिन दधोल, बिलासपुर, घुमारवीं और स्वारघाट का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।

इस दौरान अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि वह पिछले दो-तीन दिनों से आपदा प्रभावित इलाकों में लोगों से मिल रहे हैं। आपदा से प्रभावित विभिन्न जिलों का दौरा कर क्षति का जायजा ले रहा हूं। लोगों का दर्द मेरा अपना दर्द है और मेरी संवेदनाएं आपदा से प्रभावित लोगों के साथ हैं। विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर काम करने को कहा गया है। अगर किसी के घर को खतरा है और सुरक्षा दीवार लगाने की जरूरत है तो उसके लिए भी पैसा दिया जा रहा है। लोगों की व्यक्तिगत क्षति का आकलन करने के लिए पटवारी के पास स्पष्ट दिशा निर्देश हैं ताकि वह जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट दे सके और पीड़ितों को जिला अधिकारी की ओर से पैसा मिल सके। जहां भारी नुकसान हुआ है और जहां अधिक पैसे की जरूरत है, वहां भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें..HP: डीजल पर VAT बढ़ाने पर घिरी हिमाचल सरकार, भाजपा ने…

केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए जरूरी कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की हैं। केंद्र सरकार ने आपदा की इस घड़ी में हिमाचल प्रदेश को 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अपने संसदीय क्षेत्र के जिला बिलासपुर में “जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति” की बैठक के दौरान जिले में चल रहे विकास कार्यों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और इसके उचित कार्यान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)