Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकिरण खेर के निधन की खबरों को अनुपम ने बताया अफवाह, बोले-ऐसी...

किरण खेर के निधन की खबरों को अनुपम ने बताया अफवाह, बोले-ऐसी नकारात्मक खबरें ना फैलाएं

मुंबईः दिग्गज अभिनेत्री किरण खेर इन दिनों ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित है और इसका इलाज करवा रही हैं। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरों को अफवाह बताते हुए किरण खेर के पति और अभिनेता अनुपम खेर ने इसका खंडन किया है।

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा-किरण खेर के स्वास्थ्य के बारे में एक अफवाह चल रही है। ये सब झूठ है, वो बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने तो आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाई है। आगे अनुपम खेर ने लिखा कि मैं लोगों से निवेदन करुंगा कि ऐसी नकारात्मक खबरें ना फैलाएं, धन्यवाद! अभिनेत्री किरण खेर ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर किरण खेर की तस्वीर शेयर करते हुए दी थी।

यह भी पढ़ेंःविधान परिषद सदस्य तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन, सीएम नीतीश…

गौरतलब है कि पिछले महीने ही इस बात का खुलासा हुआ कि किरण खेर मल्टीपल माइलोमा (एक तरह के ब्लड कैंसर) से पीड़ित हैं और इलाज करवा रही हैं। पिछले नवम्बर में किरण खेर का बायां हाथ टूट गया था। चंडीगढ़ में ही मेडिकल टेस्ट के दौरान पता चला कि वह मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं। यह बीमारी बाएं हाथ के बाजू से लेकर दाएं कंधे तक फैल चुकी थी। इसके बाद 4 दिसंबर से ही किरण खेर का मुंबई में इलाज चल रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें