Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनअनु मलिक ने पीएम मोदी से मुलाकात का किया जिक्र, शेयर की...

अनु मलिक ने पीएम मोदी से मुलाकात का किया जिक्र, शेयर की पुरानी तस्वीर

Anu Malik: अक्सर देखा गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी हस्ती या आम इंसान से मिलते हैं तो वह उनको कभी भूलते नहीं हैं। इसका प्रमाण खुद मशहूर संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) ने दिया है। दरअसल सोशल मीडिया एक्स पर मोदी स्टोरी नाम के हैंडल से अनु मलिक और प्रधानमंत्री मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से जुड़ा एक पुराना किस्सा सबके साथ शेयर किया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

2004 में गांधी नगर में हुई थी पीएम मोदी से मुलाकात  

इस वीडियो में अनु मलिक ने बताया, ”मेरी पीएम नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात साल 2004 में गांधी नगर में हुई थी। मैं यहां कर्णावती क्लब में शो करने आया था। उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। जब मैं गाना गा रहा था, तब लोगों ने कहा सीएम आ रहे हैं। यह सुनकर मैं और ज्यादा खुश हो गया। सीएम मेरे सामने बैठे हैं, मैं और भी खुश हो गया। मैं गाना गाते-गाते स्टेज छोड़कर नीचे चला गया, फिर मैंने उनके पैर छुए और उनके बगल में बैठा। मैंने उन्हें नमस्ते किया और बताया कि मैं अनु मलिक हूं। इस पर नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि मैं आपको जानता हूं।”

anu-malik-pm-modi

अनु मलिक ने आगे बताया कि, पीएम मोदी से उनकी दूसरी मुलाकात मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के उद्घाटन में हुई थी। उस दौरान उन्होंने ‘पावर ऑफ आयुर्वेद, द पावर ऑफ नेचुरल मेडिसिन’ पर शानदार स्पीच दी। उस वक्त पीएम मोदी ने कहा था कि लोगों के लिए योग कितना जरूरी है, योग करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। उसके बाद पीएम मोदी से मिलने के लिए “हम सब एक लाइन में लगे हुए थे। उन्होंने एक-एक करके हम सबसे हाथ मिलाया। उस वक्त मेरी पत्नी भी मेरे साथ थी। मैंने पीएम मोदी को बताया कि मेरी आपसे कर्णावती क्लब में मुलाकात हुई थी”।

ये भी पढ़ें: UP को मिलेगा चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 55 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच, BCCI उपाध्यक्ष ने रखी नींव

अनु मलिक तब हैरान रह गए कि जब पीएम ने कहा कि उन्हें याद है कि “आप गाते-गाते स्टेज से नीचे मुझसे मिलने आए थे”। अनु मलिक ने कहा ये दो पल है जिन्हें मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। पीएम मोदी को प्यार करने वालों में से मैं भी एक हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें