Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअसामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

Moradabad News : मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मंडी चौक बल्लभ मोहल्ला में प्राचीन अखिलेश्वर नाथ मंदिर की मूर्तियां बीती देर रात किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने खंडित कर दी। आरोपित मंदिर में से दो पीतल की मूर्तियां भी चुराकर ले गया है। बुधवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तब उन्हें इसकी जानकारी हुई।इस पर क्षेत्रीय लोग अक्रोषित हो गये। लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। आसपास यहां लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़ 

सदर कोतवाली क्षेत्र के चौराहा गली निवासी पुष्पराज पुत्र स्वर्गीय दीपानंद ने बुधवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, कोतवाली क्षेत्र स्थित बल्लभ मोहल्ला में प्राचीन अखिलेश्वर नाथ मंदिर बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि, आज सुबह लगभग 6: 30 बजे उन्होंने क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में प्रवेश किया तो मंदिर परिसर में स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन मूर्तियां व शिवलिंग खंडित थे।

ये भी पढ़ें: झारखंड में उग्रवादियों का आतंक, पांच ट्रकों में लगाई आग, फिर दी चेतावनी

Moradabad News : CCTV की मदद से जांच में जुटी पुलिस  

अखिलेश्वर नाथ मंदिर में मूर्तियां तोड़े जाने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से बातचीत की और मंदिर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है। वहीं मंडी चौक पुलिस चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि, मंदिर के पास लगे एक CCTV कैमरे की फुटेज में मंगलवार देर रात 12 बजे के लगभग एक आदमी हाथ में डंडा लेकर आता दिखाई दे रहा है लेकिन फुटेज में उसका चेहरा साफ नहीं आ रहा है। हम लोग आस-पास लगे दूसरे CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपित व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें