Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में अब सरकारी दफ्तरों...

Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में अब सरकारी दफ्तरों शुरू होगा वर्क फ्रॉर्म होम !

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव करने के बाद अब दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले 50 फीसदी लोगों को वर्क फ्रॉम होम की मंजूरी देने की तैयारी कर ली है।

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज एक अहम बैठक कर अधिकारियों के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और फिर इसे दिल्ली में लागू किया जाएगा। गोपाल राय ने सोशल मीडिया के जरिए बताया, “प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का फैसला लिया है। 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसके क्रियान्वयन के लिए आज दोपहर 1 बजे सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक होगी।”

इससे पहले सरकारी दफ्तरों के समय में हुआ था बदलाव

गौरतलब है कि इससे पहले भी 15 नवंबर को दिल्ली सरकार ने देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया था। इस फैसले में दिल्ली सरकार की ओर से सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किए गए थे। जिसके बाद सभी सरकारी दफ्तरों के लिए अलग-अलग समय हो गया है। जिसके अनुसार एमसीडी कार्यालय सुबह 8.30 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। केंद्र सरकार के कार्यालयों का समय पहले की तरह सुबह 9 से 5 बजे तक रहेगा। दिल्ली सरकार के कार्यालयों का समय सुबह 10 से शाम 6.30 बजे तक रहेगा।

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली ही नहीं यहां भी जाना खतरे से खाली नहीं, बेहद खतरनाक है AQI

Delhi Air Pollution: दिल्ली में ग्रेप 4 नियम लागू

इस समय को बदलने का उद्देश्य सड़कों पर वाहनों की संख्या को कम करना है और जब लोग कार्यालय के लिए निकलेंगे तो अलग-अलग समय होने से सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा और प्रदूषण कम होगा। इससे पहले भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया है और उनकी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं।

ग्रेप 4 नियम लागू होने के बाद अब एनसीआर में कई अहम नियम लागू हो गए हैं, जिसमें बीएस-3 पेट्रोल वाहन और बीएस-4 डीजल वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही निर्माण कार्य और डीजल जनरेटर चलाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें