उत्तर प्रदेश Featured

सुरक्षित होगा यूपी की बसों में सफर, परिवहन निगम ने उठाया ये कदम

anti-sleep-device-installed-up-roadways-buses लखनऊ: बसों में सफर करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए UP की योगी सरकार जल्द ही रोडवेज बसों में एंटी स्लीप डिवाइस लगाने जा रही है। फिलहाल इसे प्रायोगिक तौर पर 10 बसों में लगाया जा रहा है। इस डिवाइस को इंस्टॉल करने में लगभग 14000 रुपये प्रति यूनिट का खर्च आएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए लगातार नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले निगम की बसों में पैनिक बटन भी लगाया जा चुका है।

पहले चरण में 680 बसों में लगेगी डिवाइस

प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में एंटी स्लीप डिवाइस लगाने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मेसर्स इनसेप्टम टेक्निका सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर यह सफल रहा तो जल्द ही पहले चरण में 680 बसों में एंटी स्लीप डिवाइस लगायी जायेगी। यह भी पढ़ेंः-चीन के कोयला कंपनी में लगी भीषण आग, 26 लोगों की मौत, कई घायल

दुर्घटना की आशंका होने पर ब्लिंक करेगा डिवाइस 

परिवहन मंत्री ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए एंटी स्लीप डिवाइस काफी कारगर साबित होगी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की आशंका को देखते हुए इस एंटी स्लीप डिवाइस के माध्यम से एलईडी ब्लिंक करना शुरू कर देगी, जो नाइट मोड में 5 से 8 सेकंड और डे मोड में 6 से 9 सेकंड के लिए होगी। इसके बाद बजर की आवाज आनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद सायरन बजेगा, जिसके बाद मुख्यालय तक एसएमएस पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि डेटा क्लाउड पर भी स्टोर किया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)