Saturday, October 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदुनियाABT ने दी ढाका के चार मीडिया हाउसों पर हमले की दी...

ABT ने दी ढाका के चार मीडिया हाउसों पर हमले की दी धमकी, सुरक्षा बल तैनात

ढाकाः प्रतिबंधित जिहादी संगठन ‘अंसारुल्लाह बांग्ला टीम’ (ABT) ने राजधानी ढाका में चार मीडिया घरानों पर हमला करने की धमकी दी है। एबीटी प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी को अंतरिम सरकार के आदेश पर हाल ही में जेल से रिहा किया गया था। जेल से रिहा होने के बाद एबीटी प्रमुख जसीमुद्दीन ने चार लोकप्रिय मीडिया घरानों ‘दैनिक कालबेला’, ‘प्रथम आलो’, ‘डेली स्टार’ और ‘दैनिक समकाल’ के दफ्तरों को घेर लिया और हमले की धमकी दी।

सुरक्षा बलों को किया गया तैनात

एबीटी की ओर से जारी धमकी के मद्देनजर शुक्रवार से ही संबंधित मीडिया कार्यालय के परिसर में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। हालांकि, मीडिया घराने में अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। गौरतलब है कि दो दिन पहले एबीटी प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी ने धमकी देते हुए कहा था कि वह शुक्रवार (कल) दोपहर तीन बजे दैनिक कालबेला, प्रथम आलो, डेली स्टार और दैनिक समकाल के दफ्तरों को घेर लेंगे।

धमकी के मद्देनजर शुक्रवार की नमाज से पहले विभिन्न विभागों के सुरक्षा बलों ने चारों मीडिया दफ्तरों के सामने मोर्चा संभाल लिया। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मीडिया कार्यालयों के आसपास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के अतिरिक्त उपायुक्त (मीडिया) ओबैदुर रहमान ने कहा कि सुरक्षा कारणों से विभिन्न विभागों की पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। जरूरत पड़ने पर और पुलिस तैनात की जाएगी। राजधानी के न्यू मार्केट से सटे विश्वास बिल्डर्स स्थित दैनिक कालबेला के एक पत्रकार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी उनके कार्यालय के सामने जमा हो गए। वे शाम करीब पांच बजे चले गए।

लगातार मिल रही धमकियां

हालांकि, कार्यालय में अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। फार्मगेट इलाके में स्थित डेली स्टार के एक पत्रकार ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे उनके कार्यालय के सामने सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। वे शाम करीब पांच बजे चले गए। दोनों मीडिया के पत्रकारों ने कहा कि प्रथम आलो और समकाल अखबारों पर कोई हमला नहीं हुआ है। हालांकि, धमकियों के मद्देनजर कार्यालयों की घेराबंदी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बलों की तैनाती से चारों मीडिया संस्थानों के कर्मचारियों में चिंता है।

यह भी पढ़ेंः-Israel air strike on Iran: ईरान पर इजराइल की एयर स्ट्राइक से बढ़ी युद्ध की आशंका

मीडियाकर्मियों के अनुसार हाल ही में जेल से रिहा हुए जसीमुद्दीन रहमानी मीडिया पर हमला करने और उसे घेरने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक महफूज आलम ने कहा था कि कुछ मीडिया घरानों को घेरने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें