लखनऊः उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां युवक का किसी और विवाह करने की बात उसकी प्रेमिका को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने युवक पर एसिड फेंक दिया। जिससे युवक बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना आगरा के हरि पर्वत थाना अंतर्गत खंदारी इलाके में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट लैब में काम करने के दौरान 28 वर्षीय देवेंद्र राजपूत और सोनम को आपस में प्यार हुआ था, जिसके बाद वह एक किराए के घर में साथ रहने लगे थे। देवेंद्र के परिवारवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी, जिसके चलते उसकी गर्लफ्रेंड सोनम काफी नाराज हो गई थी। देवेंद्र जब काम पर गया हुआ था, तब सोनम ने सिलिंग फैन ठीक करने के बहाने से उसे घर पर बुलाया। सिलिंग फैन की मरम्मत करने के दौरान सोनम ने देवेंद्र पर तेजाब से हमला कर दिया। एसिड फेंकने के दौरान सोनम को भी कई जगह चोटें आई हैं। उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ेंःशेख हसीना ने किया पीएम मोदी का स्वागत, दिया गया गार्ड…
कासगंज से आगरा आए देवेंद्र के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे पर किए गए एसिड हमले के पीछे सोनम ही है। आगरा के पुलिस अधीक्षक बीआर प्रमोद ने कहा कि मृतक के माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।