Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकैदी की मौत पर गुस्साए परिजनों ने जाम की एमएस रोड, जेल...

कैदी की मौत पर गुस्साए परिजनों ने जाम की एमएस रोड, जेल स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप

मुरैना: सबलगढ़ की जेल में बंद कैदी की मौत पर गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को सबलगढ़ में एमएस रोड पर जाम लगा दिया है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। परिजन जेल स्टाफ के ऊपर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार हत्या के प्रयास में जेल में बंद कैदी जगमोहन रावत 40 वर्षीय खोह गांव निवासी की बीते रोज इलाज के दौरान ग्वालियर के अस्पताल में मौत हो गई। जेल प्रबंधन का कहना है कि 10 नवंबर से कैदी की तबियत खराब थी, उसे सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तीन दिन तक जिला अस्पताल में इलाज चला। इसके बाद तबियत में सुधार हुआ, लेकिन दो दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ी तो जिला अस्पताल से ग्वालियर में जेएएच के लिए रेफर कर दिया गया। जयारोग्य अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को कैदी जगमोहन रावत की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः-पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 24 DSP रैंक के अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने गुरुवार को सबलगढ़ में एमएस रोड पर चक्काजाम कर दिया है। मृतक के परिजन व ग्रामीणों का आरोप है, कि जगमोहन की तबियत खराब होने की सूचना उनको क्यों नहीं दी गई। इतने दिन अस्पताल में भर्ती जगमोहन के बारे में किसी भी परिजन को कुछ पता नहीं था। मृतक के परिजन जेल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हंगामे के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है, जिससे जाम खुलवाया जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें