Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिआंध्र प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किसे मिला...

आंध्र प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

अमरावतीः आंध्र प्रदेश में नायडू सरकार के शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने गृह विभाग, कानून एवं व्यवस्था, सार्वजनिक उद्यम और अनाबंटित विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं, जनसेना पार्टी के संस्थापक और डिप्टी सीएम पवन कल्याण को पंचायती राज, पर्यावरण, वन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास और ग्रामीण पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है।

जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को मानव संसाधन विकास, आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, आरटीजी विभाग, जबकि किंजरापु अचन्नायडू को कृषि, सहकारिता, विपणन, पशुपालन विभाग, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग दिया गया है। इसके अलावा एन मनोहर को खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले विभाग, कोल्लू रवींद्र को खान और भूविज्ञान, आबकारी विभाग, पोंगुरु नारायण को नगर प्रशासन और शहरी विकास दिया गया है।

सत्यकुमार यादव को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अनिथा वंगलापुडी को गृह और डिजास्टर मैनेजमेंट, निम्माला रामानायडू को जल संसाधन विकास विभाग, एनएम फारूक को अल्पसंख्यक, कानून विभाग, अनम रामनारायण रेड्डी को धर्म विभाग, पय्यवुला केशव को वित्त, योजना, वाणिज्यिक कर, विधायी मामले, कोलुसु पार्थसारधि को गृह निर्माण, सूचना विभाग, आंगनी सत्यप्रसाद को राजस्व, पंजीकरण और टिकट विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ेंः-अजित पवार को मिली क्लीन चिट के खिलाफ अन्ना हजारे, कोर्ट का करेंगे रूख

गोत्तीपति रवि कुमार को बिजली विभाग, कंडुला दुर्गेश को पर्यटन, संस्कृति, छायांकन विभाग, डोला लाल वीरंजनेय स्वामी को समाज कल्याण, सचिवालय, स्वयंसेवी प्रणाली, गुम्मडी संध्यारानी को आदिवासी, महिला और बाल कल्याण विभाग, बीसी जनार्तन रेड्डी को सड़कें, इमारतें, बुनियादी ढांचा, जबकि टीजी भारत को उद्योग, वाणिज्य, एस. सविता को बीसी कल्याण, हथकरघा कल्याण, कपड़ा, कोंडापल्ली श्रीनिवास को लघु उद्योग, एनआरआई मामले, वासमशेट्टी सुभाष को श्रम विभाग, मंदीपल्ली राम प्रसाद रेड्डी को परिवहन, युवा सेवाएं, खेल का जिम्मा सौंपा।

12 जून को ली थी शपथ

बता दें कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राम मोहन नायडू सहित तमाम मंत्री व नेता शामिल हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें