Anant Radhika Wedding Day : दोपहर 3 बजे से होगी शादी की रस्मों की शुरुआत, जानिए कब होगें सात फेरे

93
anant-radhika-wedding-day

Anant Radhika Wedding Day : एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज शादी के बंधन में बंधने वाले है। बताया जा रहा है कि, मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में दोपहर 3 बजे बारात इकट्ठा होगी। जिसमें सबसे पहले साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी इसके बाद ‘मिलनी’ की रस्म होगी। इस रस्म के बाद रात 8 बजे वरमाला होगी। वहीं लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म रात 9.30 बजे शुरू होगी।

बनारसी थीम पर होगी शादी  

शादी की थीम बनारस के यशोगान पर रखी गई है। हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से नीता अंबानी का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, अनंत-राधिका की शादी बनारसी थीम पर होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘शादी के सेलिब्रेशन में हमने कोशिश की है कि हम भारत की संस्कृति, सभ्यता और विरासत को ट्रिब्यूट दे सकें। मुझे बेहद खुशी है कि हम शादी के दौरान बनारस की पवित्रता और सुंदरता को जीवंत करेंगे।’

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (@nmacc.india)

क्या Anant Ambani Radhika Merchant की शादी में शामिल होंगे PM Modi?  

अनंत-राधिका की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे या नहीं इस बात को लेकर संशय बना हुआ है। दरअसल, 13 जुलाई को पीएम मोदी का मुंबई का प्रस्तावित दौरा है, इस दौरान पीएम कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी गोरेगांव के नेस्को सेंटर में आयोजित समारोह में गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के तीसरे चरण का भी उद्घाटन करेंगे। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि, अगर PM शादी में शामिल नहीं हुए तो फिर रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं।

भारतीय मेहमानों की लिस्ट

  • राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री)
  • जगदीप धनखड़ (भारत के उपराष्ट्रपति)
  • योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री)
  • शिवराज सिंह चौहान (कृषि मंत्री)
  • ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री)
  • एन चंद्रबाबू नायडू, (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री)
  • नारा लोकेश, (कैबिनेट मंत्री, आंध्र प्रदेश)
  • पवन कल्याण (आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री)
  • एमके स्टालिन, (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री)
  • केटी रामाराव (विपक्ष के नेता, तेलंगाना)
  • अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस नेता और वकील)
  • सलमान खुर्शीद (कांग्रेस नेता)
  • दिग्विजय सिंह (कांग्रेस नेता)
  • कपिल सिब्बल (राज्यसभा सांसद और सीनियर वकील)
  • सचिन पायलट (कांग्रेस नेता)

ये भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding : कच्छ की कढ़ाई से लेकर गुजराती कलाकारी में नजर आईं Ambani Girls

इंटरनेशनल मेहमानों की लिस्ट

  • जॉन केरी (अमेरिकी राजनीतिज्ञ)
  • टोनी ब्लेयर (ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • मैटेओ रेन्जी (इटली के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • सेबेस्टियन कुर्ज (ऑस्ट्रिया के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • स्टीफन हार्पर, (कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • कार्ल बिल्ड्ट (स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • मोहम्मद नशीद (मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति)
  • सामिया सुलुहू हसन (राष्ट्रपति, तंजानिया)
  • अमीन नासिर (सीईओ, सउदी अरामको)
  • खल्दून अल मुबारक, (CEO, मुबादला)
  • मरे औचिनक्लोस (सीईओ, BP)
  • रॉबर्ट डुडले (पूर्व सीईओ- बीपी और बोर्ड सदस्य अरामको)
  • मार्क टकर (समूह चेयरमैन, HSBC Holdings plc.)
  • बर्नार्ड लूनी (पूर्व सीईओ, BP)
  • शांतनु नारायण (सीईओ, एडोब)
  • माइकल ग्रिम्स (मैनेजिंग डायरेक्टर, मॉर्गन स्टेनली)
  • जे ली, (एक्जिक्टिव चेयरमैन, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • दिलहान पिल्ले (सीईओ, टेमासेक होल्डिंग्स)
  • एम्मा वाल्मस्ले (GlaxoSmithKline की सीईओ)
  • डेविड कॉन्स्टेबल (CEO, फ्लोर कॉर्पोरेशन)
  • जिम टीग (CEO, एंटरप्राइज जीपी)
  • जियानी इन्फेंटिनो (आईओसी सदस्य, फीफा के अध्यक्ष)
  • खलील मोहम्मद शरीफ फौलाथी (उपाध्यक्ष, ADIA)
  • पीटर डायमंडिस (कार्यकारी अध्यक्ष, सिंगुलैरिटी यूनिवर्सिटी)
  • जय शेट्टी (पॉडकास्टर, लेखक, कोच)
  • जेफ कूंस (कलाकार)
  • जनवरी मकाम्बा (विदेश मामले और पूर्वी अफ्रीकी सहयोग)
  • जेम्स टैक्लेट (सीईओ, लॉकहीड मार्टिन)
  • एरिक कैंटर (उपाध्यक्ष, मोएलिस एंड कंपनी)
  • एनरिक लोरेस (चेयरमैन और सीईओ, एचपी इंक.)
  • बोरजे एकहोम (चेयरमैन और सीईओ, एरिक्सन)
  • विलियम लिन (कार्यकारी उपाध्यक्ष, बीपी)
  • टॉमी उइटो, (चेयरमैन, नोकिया मोबाइल नेटवर्क)
  • जुआन एंटोनियो समरंच (उपाध्यक्ष, IOC)
  • नगोजी ओकोन्जो-इवेला (DG, डब्ल्यूटीओ)
  • किम कार्दशियन (हॉलीवुड एक्ट्रेस)
  • ख्लो कार्दशियन, (अमेरिकी मीडिया पर्सनालिटी)
  • दिनेश पालीवाल (पार्टनर, KKR)
  • लिम चाउ किआट (सीईओ, जीआईसी)
  • माइकल क्लेन (एम. क्लेन एंड कंपनी)
  • बदर मोहम्मद अल-साद (डॉयरेक्टर, के आईए)
  • योशीहिरो हयाकुटोम (CEO, SMBC)
  • क्लारा वू त्साई (सह-संस्थापक, जो और क्लारा त्साई फाउंडेशन)
  • पैनो क्रिस्टो (सीईओ, प्रेट ए मैन्जर)
  • माइक टायसन (अमेरिकी मुक्केबाज)
  • जॉन सीना (WWE सुपरस्टार)
  • जीन-क्लाउड वैन डेम (हॉलीवुड एक्टर)
  • कीनन वारसामे (सिंगर-रैपर)
  • लुइस रोड्रिगेज (सिंगर)
  • डिवाइन इकुबोर (सिंगर और रैपर)
  • सर मार्टिन सोरेल (संस्थापक, WPP)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)