Anant-Radhika की शादी में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला इंजीनियर गुजरात से गिरफ्तार

53
radhika-anant-sangeet-look

Anant Ambani Wedding, मुंबईः मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में बम की धमकी देने वाले 32 वर्षीय इंजीनियर को मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस की टीम आरोपी इंजीनियर विरल शाह को मुंबई लेकर आ रही है।

Anant Ambani Wedding: आरोपी वडोदरा से गिरफ्तार

दरअसल पिछले हफ्ते यानी 12 जुलाई को एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के सबसे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी। इस मौके पर देश-विदेश की नामचीन हस्तियां मौजूद थीं। इस मौके पर आरोपी विरल शाह ने सोशल मीडिया पर बम की धमकी पोस्ट की थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था और मंगलवार को पुलिस टीम ने विरल शाह को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया है।

एक्स पर आरोपी ने लिखी थी ये बात

आरोपी विरल शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा था, “मेरे दिमाग में एक विचार आया है कि अगर अंबानी की शादी में बम फटा तो आधी दुनिया में खलबली मच जाएगी। खरबों रुपये बर्बाद हो जाएंगे।” इस पोस्ट के संज्ञान में आने के बाद मुंबई पुलिस ने आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी। साथ ही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी गई थी।

ये भी पढ़ेंः-अनंत राधिका से मिलने पहुंचे अक्षय, हाथ में ये चीज देखकर लोगों ने की जमकर तारीफ, वीडियो वायरल

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही थी। इस दौरान वडोदरा में एक पूर्व यूजर का पता चला, जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम गुजरात भेजी गई। जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान वडोदरा निवासी विरल शाह के रूप में हुई है। फिलहाल अब आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है। जहा उससे पूछताछ की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)