Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक Katrina Kaif 16 जुलाई यानी आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर एक्ट्रेस को सिनेमा जगत के तमाम फिल्मी सितारे और उनके परिवार वाले ढ़ेरों बधाईयां दे रहे हैं।
कटरीना के इस खास दिन पर उनके पति सुपरस्टार Vicky Kaushal ने भी अपनी पत्नी को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है। दरअसल, विकी ने सोशल मीडिया पर पत्नी के लिए एक खास पोस्ट करते हुए लिखा कि, आपके साथ यादें बनाना, मेरी जिंदगी का सबसे खास हिस्सा होता है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार।”
विक्की ने कटरीना पर लुटाया प्यार
विक्की कौशल और कटरीना कैफ का नाम इंडस्ट्री के फेवरेट कपल में शुमार है। ऐसे में अब जब कटरीना का जन्मदिन हो और विक्की की तरफ से बधाइयां न आएं तो ऐसा नहीं हो सकता है। बैड न्यूज फिल्म कलाकार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का पोस्टर जारी, जानें कब बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी फिल्म?
बैड न्यूज में दिखेंगे विक्की कौशल
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल मौजूदा समय में फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन में लगे हुए हैं। बता दें, उनकी ये फिल्म 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी में एक्टर के साथ बतौर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।