आनंद दुग्ध प्लांट ने 130 देसी घी के टीन अयोध्या किए रवाना

11

Ananda Milk Plant: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए राम भक्तों में उनके प्रति भक्ति के साथ-साथ दान-पुण्य की भावना भी देखने को मिल रही है। देश-विदेश से भी श्रद्धालु श्री राम को कुछ न कुछ समर्पित कर राम काज में सहभागी बनना चाहते हैं। वहीं हापुड के रामभक्त राहुल दीक्षित ने 130 टिन देसी घी से लदे वाहनों को अयोध्या के लिए रवाना किया।

SDM ने दिखाई हरी झंडी

आपको बता दें कि आनंदा डेयरी के डायरेक्टर राहुल दीक्षित व सुनीता दीक्षित ने 130 देसी घी के टीन अयोध्या रवाना किए। यहां 22 तारीख के कार्यक्रम में बनाने वाले प्रसाद में इसका प्रयोग किया जाएगा। वहीं रवाना करने से पहले गाड़ी की पूजा अर्चना की गई उसके बाद हापुड़ के अपरजिलाधिकारी ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाई गई।

कंपनी के डायरेक्टर राहुल दीक्षित ने बताया की कंपनी के चेयरमेन ने पहले ही सोचा था जब भी राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना किए जाएगी, उसमें हमारी आनंद कंपनी द्वारा कुछ ना कुछ कंट्रीब्यूशन जरूर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Ram Mandir: गंगानंद जी महाराज को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण, बोलें ये ऐतिहासिक क्षण

क्या बोले कंपनी के डायरेक्टर राहुल दीक्षित

इसी को देखते हुए हमारे द्वारा आज 1950 किलोग्राम घी राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के दिन बनने वाले प्रसाद में उपयोग किया जाएगा। आगे राहुल दीक्षित ने कहा, इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आसपास के हमारे जितने भी गांव हैं सभी गावों से हर व्यक्ति से एक-एक गुलाब के फूल एकत्रित किए गए हैं जिनको गाड़ी पर लगाया गया है जो यहां से सीधे भगवान श्री राम के चरणों में प्रसाद स्वरूप में पहुंचेंगे।

रिपोर्ट – सुनील गिरि, हापुड़

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)