एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन, 935 करोड़ होंगे खर्च

0
31

chhattisgarh-railway-stations-will-be-upgraded

रायपुर: अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) के तहत छत्तीसगढ़ के सात रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, जिसमें रायपुर और बिलासपुर के सात रेलवे स्टेशनों का 935 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। रायपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 470 करोड़ रुपए और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 465 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सात स्टेशनों के साथ देशभर के 508 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों का एयरपोर्ट की तर्ज पर कायाकल्प किया जाएगा और यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, महासमुंद स्टेशन शामिल हैं।

यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

शहर के दोनों किनारों के समुचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान प्लाजा, एक्जीक्यूटिव लाउंज, कॉनकोर्स एरिया, लिफ्ट एवं एस्केलेटर, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया, प्ले एरिया, ग्रीन बिल्डिंग, नवीनीकरणीय ऊर्जा, कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, बैगेज स्कैनर, कोच इन्डिकेशन बोर्ड तथा दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं सहित आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ को नही बनने देंगे गांधी परिवार का ATM, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया काग्रेस…

छत्तीसगढ़ी संस्कृति की दिखेगी झलक 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के साथ-साथ आवश्यकता के अनुसार गोंदिया, वडसा और चंदा फोर्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट एस्केलेटर, सर्कुलेटिंग एरिया का उन्नयन, वेटिंग हॉल और शौचालय का उन्नयन, स्टेशन प्रकाश व्यवस्था, साइनेज, ट्रेन और कोच संकेतकों में सुधार किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)