Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

शोपियांः जम्मू-कश्मीर के शोपियां (shopia encounter) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है। अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है। पुलिस ने बताया है कि मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें..WWC 2022: इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने पर ओपनर डेनी व्याट ने किया बड़ा खुलासा

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को गुरुवार रात को शोपियां जिले के तुर्कवागाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ (shopia encounter) शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने अंधेरा होने के चलते मुठभेड़ बंद कर दी और चारों ओर से आतंकियों को पूरी रात घेरा रखा।

शुक्रवार सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसर्मपण करने का मौके दिया, लेकिन आतंकी नहीं माने और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद फिर मुठभेड़ (shopia encounter) शुरू हो गई। इसी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सबुह एक आतंकी को ढेर कर दिया है। अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें