Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकोरोना महामारी के मार झेल रहे लोगों के लिए महानायक अमिताभ बच्चन...

कोरोना महामारी के मार झेल रहे लोगों के लिए महानायक अमिताभ बच्चन ने की प्रार्थना

मुंबईः देश में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं। हर दिन तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा सामने आ रहा हैं। वहीं इन सब के बीच कई लोग इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कहीं अस्पतालों में बेड की कमी तो ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिल रही हैं।

देश के इस मुश्किल हालत में कोरोना की मार झेल रहे लोगों के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रार्थना की हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा-जो कोरोना ग्रस्त हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं। जो कोरोना से मुक्त हैं, और हो रहे हैं, उनके लिए भी प्रार्थना। आप सुरक्षित रहें, नियमों का पालन करें, अनुशासित रहें! अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को पुलिस…

उल्लेखनीय है 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन भी पिछले साल इस महामारी की चपेट में आ गए थे। हालांकि उन्होंने जल्द ही इस बीमारी को मात दे दी थी। अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी काफी एनर्जेटिक हैं और फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें चेहरे, झुण्ड, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, गुड बाय और मेडे शामिल हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें