Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअमिताभ बच्चन ने लगवायी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, सोशल मीडिया पर...

अमिताभ बच्चन ने लगवायी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुंबईः देश में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जोर-षोर से चल रहा है। बॉलीवुड से भी कई हस्तियां वैक्सीनेशन करवा चुकी हैं। संजय दत्त, हेमा मालिनी, राकेश रोशन, कमल हासन, सतीश शाह आदि स्टार्स के बाद अब दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है।

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद अमिताभ ने स्वयं इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। अमिताभ ने लिखा-लगवा लिया, मैंने आज दोपहर कोरोना वैक्सीन लगवा ली है, सब ठीक है। अपने ट्वीट के साथ ही अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है।

यह भी पढ़ेंःम्यांमार में सेना के खिलाफ प्रदर्शन को कवर करने वाले पत्रकारों…

गौरतलब है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी पिछले साल कोरोना वायरस महामारी का शिकार हो गए थे। उनके परिवार में उनके अलावा अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाईं गई थी। लेकिन डॉक्टर्स की देखरेख में जल्द ही सब ने इस महामारी से जंग जीत ली थी और स्वस्थ हो गए थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें