Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ की रिलीज डेट फाइनल

अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ की रिलीज डेट फाइनल

मुबंईः महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मिस्ट्री -थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई यह फिल्म इसी साल 30 अप्रैल को रिलीज होगी। यह जानकारी फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले अभिनेता इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए दी।

इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन कोट पहने हुए हैं और सिर पर ऊनी कैप और चश्मा लगाए हुए हैं। उनकी लम्बी दाढ़ी में गांठ लगी हुई है। फिल्म के इस पोस्टर में अमिताभ के अलावा इमरान हाशमी, अनु कपूर, क्रिस्टल डिसूजा आदि भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ रिटायर्ड वकील वीर सहाय की भूमिका में हैं, जबकि इमरान हाशमी एक बिजनेसमैन करण ओबरॉय का किरदार निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर ड्रामा पर आधारित फिल्म ‘मुंबई सागा’ का टीजर कल होगा…

फिल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा क्रिस्टल डिसूजा भी लीड रोल में है, जो फिल्म में अमिताभ की बेटी दीया सहाय की भूमिका में होंगी। फिल्म के अन्य किरदारों में अनु कपूर, रिया चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और सिद्धांत कपूर भी अह्म भूमिका में हैं। फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रोड्यूस कर रहे हैं और रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 30 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें