Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअमित शाह का शनिवार को छिंदवाड़ा दौरा, गर्माएगा सियासी माहौल

अमित शाह का शनिवार को छिंदवाड़ा दौरा, गर्माएगा सियासी माहौल

Amit Shah's visit to Chhindwara on Saturday

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में इसी साल होने वाले चुनाव के लिए सियासी चौसर पर जमावट जारी है, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शनिवार को होने वाले छिंदवाड़ा प्रवास को सियासी लिहाज से खास माना जा रहा है। उनके इस प्रवास के बाद राज्य की सियासत में गर्माहट आना तय है।

भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। शाह दोपहर 2.10 बजे छिंदवाडा के ग्राम पंचायत आंचलकुंड तहसील हर्रई पहुंचेंगे। आंचलकुंड दादा दरबार में पूजन अर्चन करेंगे। दोपहर 3.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस ग्राउंड पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.25 बजे लालबाग रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाह शाम 5.30 बजे छिंदवाडा से नागपुर रवाना होंगे।

छिंदवाड़ा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ के तौर पर पहचाना जाता है, यहां से सांसद नकुलनाथ हैं और संसदीय क्षेत्र की सात विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है और भाजपा की कोशिश आदिवासी वोट बैंक पर पकड़ को मजबूत करने की है। यही कारण है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी आदिवासियों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह राज्य के विभिन्न इलाकों का दौरा कर आदिवासी वर्ग के बीच पहुंचकर कई सौगातें दे चुके हैं। अब चुनावी साल में गृहमंत्री का दौरा हो रहा है, जो आगामी समय की रणनीति का संदेश तो देगा ही, साथ में राज्य के सियासी माहौल को भी गर्माने वाला होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें