बिहार Featured

तेजस्वी का शाह पर तंज, बोले- काम की बातें नहीं, बेकार की बातें करने आए थे

गोपालगंज: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार काम की बातें करने नहीं आए थे, बल्कि सिर्फ बेकार की बातें करने आए थे।

गोपालगंज में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अमित शाह को बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का और उनको नौकरी देने की बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तो नियुक्ति पत्र बांट रही है और आने वाले समय में केवल स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख लोगों को नौकरी देने जा रही है।

ये भी पढ़ें-राजस्थान: राजेंद्र सिंह गुढ़ा बोले, सीएम बनने की दौड़ में सचिन से बेहतर चेहरा...


उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बने अभी 2 महीने भी नहीं हुए है और इतने लोगों की नौकरी मिल रही है। राजद नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात की थी। गृह मंत्री को बताना चाहिए कि 8 सालों में 16 करोड़ लोगों को रोजगार दी गई?

उन्होंने आरोप लगाया कि कि ये सब लोग जनता को ठगने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद शनिवार को दिल्ली रवाना हो चुके हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रविवार को दिल्ली रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि दोनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दोनों की मुलाकात करेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें