मंडला में अमित शाह ने जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाई हरी झंडी, चुनाव को लेकर कही ये बात

12

मंडला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने एक दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान मंडला में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से वह जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं। ऐसी पांच यात्राएं प्रदेश की 210 विधानसभाओं का भ्रमण कर भोपाल जाएंगी। आज मैं दावे के साथ कहने आया हूं कि यात्रा समाप्त होने के बाद भाजपा 150 सीटों के साथ फिर से मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत आदिवासी नेताओं और नर्मदा को प्रणाम कर की। उन्होंने उन आदिवासी भाइयों और बहनों को नमस्कार कहा जो मेरे दिल के करीब हैं। माँ नर्मदा को प्रणाम। मैं जहां से आता हूं उस राज्य तक अगर नर्मदा नहीं पहुंचती तो हम गुजरात के लोग सोच भी नहीं सकते कि हम कैसे रहेंगे। गोंड राज्य की देवी रानी दुर्गावती को भी नमन। रघुनाथ शाह और शंकर शाह को भी सलाम। उनका बलिदान पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि मण्डला को पूर्णतः कार्यात्मक साक्षर जिला घोषित किया गया है। ‘बंटाधार’ मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ चुके थे। उन्होंने भ्रष्टाचार, लूटपाट, बिजली के बिना गरीब घर, सिंचाई के बिना खेती को पीछे छोड़ दिया। भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने इसे अद्वितीय बनाकर आगे बढ़ाने का काम किया। सांसद ने पेसा कानून को जमीन पर उतारने का काम किया है। मैं आदिवासी सम्मेलन में आया था तो शिवराज ने अचानक घोषणाएं कर दीं। जब मैंने पूछा कि ये पूरा हुआ या नहीं तो उन्होंने बताया कि ये सब पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें-MP Election : बीजेपी के नक्शे कदम पर कांग्रेस, हारी सीटों पर कर रही मंथन, इस दिन जारी होगी पहली लिस्ट

उन्होंने कहा कि आज मैं बंटाधार और कमल नाथ से पूछने आया हूं कि जब आपकी सरकार थी तो आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट कितना था? मनमोहन सिंह सरकार सालाना सिर्फ 24 हजार करोड़ रुपये देती थी। मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 1।19 लाख करोड़ रुपये कर दिया। एकलव्य विद्यालयों के लिए 287 करोड़ रुपये खर्च करने की शुरुआत की। इसी बीच संथाली आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम भी किया गया। कांग्रेस ने इतने वर्षों तक शासन किया, कभी किसी आदिवासी बेटे-बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया। शाह ने कहा कि यह दुनिया में भारत की छवि सुधारने वाली सरकार है। पाकिस्तान से आए आतंकवादी हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे। कांग्रेस सरकार को कोई परवाह नहीं थी। पुलवामा, उरी में हमला हुआ। लेकिन आतंकवादी भूल गये। सरकार बदल गयी है। वहां कांग्रेस की सरकार नहीं है। वहां बीजेपी की सरकार है। मनमोहन मौनी बाबा प्रधानमंत्री नहीं हैं। मोदी 10 दिन के अंदर पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के सिर काट कर ले आए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)