Medicine Market: सुलतानपुर रोड पर शिफ्ट होगा अमीनाबाद का मेडिसिन मार्केट

25
Aminabad-medicine-market

Medicine Market, लखनऊः शहर को मिलने वाली नई आवासीय योजना पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। यह काम एलडीए करेगा। इसके लिए अभी से खांका तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह आवासीय योजना विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगी। इसमें अमीनाबाद का दवा बाजार भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। सुलतानपुर रोड पर नई आवासीय कॉलोनी बसाने का निर्णय लखनऊ विकास प्राधिकरण का है।

वेलनेस सिटी में शिफ्ट होगा दवा बाजार

अधिकारियों ने इस योजना के लिए कई महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। शहर के व्यस्ततम बाजार में शुमार अमीनाबाद मेडीसिन मार्केट को भी वेलनेस सिटी में स्थानांतरित करने का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए अलग से भूखण्ड नियोजित किए गए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से महज 0.5 किलोमीटर की दूरी पर प्रस्तावित इस योजना में ट्रैफिक निर्बाद्ध रूप से संचालित हो, इसके लिए 60 मीटर से 24 मीटर चैड़ी सड़कें विकसित की जाएंगी।

इस योजना के लिए बड़े भू-भाग की जरूरत है, इसलिए अधिगृहण की जाने वाली जमीन के मुआवजे की दरें भी निर्धारित की जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसानों से समझौते के आधार पर ही जमीन जुटाई जाएगी। लैंड पूलिंग व भू-अधिग्रहण के आधार पर जुटाई जाने वाली जमीन एक ही जगह पर होगी।

सुलतानपुर रोड पर वेलनेस सिटी, आईटी सिटी के बारे में एलडीए अधिकारियों का कहना है कि यह विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगी और यहां सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थान, ग्रुप हाउसिंग, मॉल, होटल, मनोरंजन केन्द्र, इंडस्ट्रियल एरिया आदि के साथ ही विस्तृत क्षेत्रफल में ग्रीनरी और वाटर बॉडी तैयार करने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने इन योजनाओं के लिए जमीन जुटाने के सम्बंध में तैयार किए गए प्रस्ताव को प्रारम्भिक मंजूरी भी दे दी है।

1,474 एकड़ जमीन पर वेलनेस सिटी तैयार की जाएगी

लखनऊ विकास प्राधिकरण अगस्त में नई आवासीय योजना की लांचिंग की तैयारी कर रहा है। योजना में सड़क, सीवर, जलापूर्ति, विद्युतीकरण व ड्रेनेज आदि का कार्य भी कराया जाएगा। योजना के लिए प्राधिकरण के स्तर से किसानों के साथ वार्ता शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर समस्त वादों का निस्तारण कराकर योजना में विकास कार्य शुरू कराया जाएगा।

सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम-बक्कास, चैरहिया, चैरासी, मलूकपुर, दुलारमऊ एवं नूरपुर बेहटा की लगभग 1,474 एकड़ जमीन पर वेलनेस सिटी तैयार की जाएगी। इसे मेडी सिटी की तरह विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ विपश्यना केन्द्र व मेडिटेशन सेंटर आदि होंगे। योजना में 72 वर्गमीटर से 1,250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 4,025 आवासीय भूखण्ड सृजित किए जाएंगे, जिसमें से सर्वाधिक 1,848 भूखण्ड 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे।

ये भी पढ़ेंः-Lakhimpur Kheri News : बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने लखीमपुर पहुंचे CM योगी, किया बड़ा ऐलान

आईटी सिटी को इस तरह विकसित किया जाएगा, जिससे अधिकतम निजी निवेश आकर्षित हो। इसके लिए योजना में 360 एकड़ का इंडस्ट्रियल एरिया व व्यावसायिक गतिविधि के लिए 64 एकड़ क्षेत्रफल आरक्षित किया गया है। साथ ही लगभग 15 एकड़ क्षेत्रफल में फैली वाटर बॉडी योजना की पहचान बनेगी। योजना में सप्त ऋषियों के नाम से सात सेक्टर बनाए जाएंगे, जिनमें 112.50 वर्गमीटर से 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 2,935 आवासीय भूखण्ड के साथ ही ग्रुप हाउसिंग व व्यावसायिक उपयोग के बड़े भूखण्ड नियोजित किए जाएंगे।

सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग व किसान पथ के मध्य लगभग 2,086 एकड़ भूमि पर आईटी सिटी विकसित की जाएगी, जो कि अपनी सर्वोत्तम रोड कनेक्टिविटी के कारण लोगों के लिए काफी उपयोगी होगी। योजना में हाईटेक प्रौद्योगिकी पार्क, ग्लोबल बिजनेस पार्क, साइंस एवं इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र, सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल जोन आदि के लिए भूखण्ड नियोजित किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)