रायपुरः ट्रक और एंबुलेंस में गुरुवार देर रात भिड़ंत होने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में एंबुलेंस चालक और कोरोना मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब जांजगीर से कोरोना मरीज को लेकर एंबुलेस बिलासपुर जा रही थी। तभी रास्ते में खड़ी एक मिनी ट्रक से एंबुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक और कोरोना मरीज की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक कोरोना मरीज जांजगीर के कोविड अस्पताल में भर्ती था। चार दिन कोविड हॉस्पिटल में ही उसका इलाज चला, इसी बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद डाक्टरों ने उसे बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया। लगभग तीन बजे एंबुलेंस अकलतरा के अर्जुनी गांव ही पहुंची थी, लेकिन ढाबे के सामने खड़े एक मिनी ट्रक माजदा से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान पर भड़के वीडी शर्मा, इस बात के लिए लगाई लताड़
इस दुर्घटना में कोरोना मरीज और एंबुलेंस चालक दोनों की मौत हो गई। इस घटना में कोरोना मरीज की पत्नी और उसके बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बिलासपुर में दोनों का इलाज चल रहा है।