देश Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

त्रासदी के बाद अमरनाथ यात्रा फिर शुरू, लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी

श्रीनगरः अमरनाथ यात्रा को सोमवार को बहाल कर दिया गया है। पिछले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में बादल फटने के कारण अमरनाथ यात्रा पर आंशिक रूप से रोक लगा दी गई थी, जो फिर से शुरू हो गई है। जम्मू बेस कैंप से पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए नए जत्था रवाना हो गया है। 4,026 यात्रियों का एक और जत्था सोमवार सुबह जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। इनमें से 3010 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं जबकि 1,016 बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं। शुक्रवार की शाम को भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से पहले 1.13 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के अंदर दर्शन किए थे।

ये भी पढ़े..सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को मिली राहत, स्पीकर के निर्णय लेने पर लगाई रोक

अधिकारियों ने कहा, "बाढ़ का मलबा पहले ही साफ कर दिया गया है और इस बार ट्रैक को बहाल किया जा रहा है। यात्रा दो दिनों तक स्थगित रहने के बाद सोमवार को बहाल कर दी गई।" यात्रियों को शुरुआत में सोमवार को पारंपरिक पहलगाम-गुफा तीर्थ मार्ग पर गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, 37 यात्री अभी भी लापता हैं, जबकि अधिकारियों ने 16 मौतों और 15,000 से अधिक फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाले जाने की पुष्टि की है।

उधर सेना ने रविवार को भी अपना रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा। अमरनाथ यात्रा क्षेत्र से अब तक कुल 35 घायलों को सेना द्वारा एयरलिफ्ट किया गया है। वहीं चिंता की एक बड़ी बात यह है कि 45 व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। रविवार को नदी की सतह पर जमीन पर को तोड़कर लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश की गई। इसके साथ ही बर्फ एवं अन्य दुर्गम स्थानों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान कोई बॉडी रिकवर नहीं की गई। सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह इस विषय पर कह चुके हैं कि सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।

सेना का रेस्क्यू जारी

गौरतलब है कि यहां अमरनाथ की पवित्र गुफा के समीप शुक्रवार को जबरदस्त सैलाब आया था। जिसके कारण यहां यह त्रासदी देखी गई। हालांकि अभी भी बड़ी तादाद में लोग अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए आ तो रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार की देर रात को जम्मू बेस कैंप से तीर्थयात्रियों का एक जत्था कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस कैंप के लिए रवाना हुआ।

अमरनाथ यात्रा के दौरान हेल्थ सर्विसेज मुहैया कराने वाली संस्था सिक्स सिग्मा भी यहां सेना के साथ मिलकर रेस्क्यू का कार्य कर रही है। सिक्स सिग्मा के प्रभारी प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सिक्स सिग्मा टीम में सभी लोग सेफ हैं और अब रेस्क्यू कार्य में लग गये हैं। मलबे और पथरो में लोग दबे पड़े हैं। काफी यात्री लापता हैं, अब हेलिकॉप्टर रेस्क्यू भी चालू हो गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)