राजस्थान

Alwar: भगवान जगन्नाथ की महाआरती के साथ शुरू हुआ मत्स्य उत्सव, आयोजित हुए कई कार्यक्रम

Alwar

अलवरः पुराना कल्ला स्थित जगन्नाथ जी मंदिर में जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र सोनी ने गुरुवार की सुबह महाआरती करके मत्स्य उत्सव का किया विधिवत शुरुआत की। मंदिर के पंडितों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। इस दौरान एडीएम शहर नवीन यादव, सहायक निदेशक पर्यटन टीना यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी, स्काउट व गाइड एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें..जामा मस्जिद में लड़कियों के प्रवेश पर लगी रोक, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

इसके बाद नेहरू गार्डन से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर सोनी व जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने रन फॉर अलवर में शामिल प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ मोती डूंगरी पर जाकर सम्पन्न हुई। दौड़ से पहले जिला कलक्टर ने युवाओं को पर्यटन के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी व युवाओं ने भाग लिया।

वही भर्तृहरि पैनोरमा पर निबंध और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका जिला कलेक्टर डा जितेंद्र कुमार सोनी ने पहुंचकर जायजा लिया। कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत और हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया। जिससे बच्चे प्रफुल्लित हो गए। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद। दोपहर में माचाडी में भी खेलकूद और सांस्कृतकि कार्यक्रम आयोजित हुए। शाम 4 बजे कम्पनी बाग पुरजन विहार में सर्वधर्म प्रार्थना और शाम 5 बजे से भर्तृहरि मंदिर में श्री भर्तृहरि के जीवन पर कार्यक्रम आयोजन होगा।

भिवाडी में साइकिल रैली ''साइकिलिंग फॉर भिवाडी''- हीरो ऑन हाईवे का आयोजन हुआ। नगीना गार्डन से रैली शुरू होकर बाबा मोहनराम कॉलेज पर जाकर सम्पन्न हुई। रैली को विधायक संदीप यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली समापन के बाद प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बीड़ा सीईओ रोहताश तोमर, नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर, उपसभापति बलजीत दायमा, पार्षद प्रीतम दायमा, हवासिंह दायमा, नरेंद्र पटेल, संजय कराहना, जगपाल सहित डा रूपसिंह, संजीव अग्रवाल सहित अनेक लोग रहे मौजूद।

मत्स्य उत्सव अलवर के कार्यकमों की श्रृंखला में नीमराणा व बानसूर में आयोजित साइकिल रैली में बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। तिजारा में उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव ने दौड़ में शामिल युवाओं को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। दौड़ बिजली घर से अहिंसा सर्किल तक हुई। इस दौरान डीएसपी प्रेम बहादुर, पालिका अध्यक्ष झब्बू राम सैनी, अधिशासी अधिकारी मुकेश शर्मा, एडिशनल सीबीईओ राजेश यादव, देशपाल यादव, प्रधानाचार्य नीलम यादव, नरेश सैनी सहित अनेक लोग रहे मौजूद।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)