spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअल्लू अर्जुन ने फैंस को बताया स्वास्थ्य का हाल, कहा-प्रार्थनाओं के लिए...

अल्लू अर्जुन ने फैंस को बताया स्वास्थ्य का हाल, कहा-प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया

मुंबईः हाल ही कोरोना संक्रमित हुए साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी हेल्थ को लेकर फैंस के साथ ताजा अपडेट शेयर की है। अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए लिखा-सभी को नमस्ते, मैं ठीक हूं। बस कोरोना के हल्के लक्षण हैं। मैं ठीक हो रहा हूं और परेशानी की कोई बात नहीं है। मैं अभी भी क्वारंटाइन में हूं। आप सभी के इतने प्यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। आभार।

गौरतलब है, अभिनेता अल्लू अर्जुन 28 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे और अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद फैंस को सोशल मीडिया पर दी थी। जिसके बाद से देशभर में उनके तमाम चाहनेवाले उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःजीत कर भी हार गई तृणमूल !

रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू अर्जुन कोरोना संक्रमित होने से पहले अपनी आगामी फिल्म पुष्पा की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन अभिनेता के कोरोना संक्रमित होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें