मुंबईः डायरेक्टर ओम राउत की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में प्रभु श्रीराम की भूमिका प्रभास (Prabhas) निभा रहे हैं। वहीं माता सीता का रोल कृति सेनन (Kriti Sanon), लक्ष्मण की भूमिका सनी सिंह (Sunny Singh) और रावण के किरदार में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नजर आयेंगे। जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। बीते दिनों फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) का फाइनल ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है।
फिल्म के ट्रेलर में डायलॉग और एक्शन को देख फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। फैंस अपने पसंदीदा एक्टर्स को बड़े पर्दे पर राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण के किरदार में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। इसी बीच डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayan) को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘रामायण’ (Ramayan) में प्रभु श्रीराम और माता सीता की भूमिका के लिए बॉलीवुड के बड़े कलाकारों को लॉक किया गया है। वहीं रावण की भूमिका साउथ के एक बड़े एक्टर निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें..ओम राउत के कृति सेनन को किस करने पर भड़के पुजारी,…
दिसंबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ (Ramayan) की बीते काफी समय से चर्चा चल रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कास्ट किया जाएगा। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) प्रभु श्रीराम और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) माता जानकी के किरदार में नजर आयेंगी। सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को प्रभु श्रीराम के लुक टेस्ट के लिए बुलाया गया था। जहां फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की बात सामने आयी है। फिल्म ‘रामायण’ (Ramayan) का आधिकारिक ऐलान दिवाली (Diwali) के अवसर पर किया जाएगा। वहीं राम और सीता के अलावा फिल्म में रावण के किरदार के लिए साउथ के एक्टर केजीएफ फेम यश (Yash) से बात की जा रही है। हालांकि अभी तक यश (Yash) ने फिल्म साइन नहीं की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)