प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Honour Killing: जन्मदिन पर प्रेमी को बुलाया.. फिर घोंटा गला, पिता समेत 5 गिरफ्तार

Honor Killing: Called lover on birthday.. Then strangulated, 5 including father arrested
honour-killing-in-kanker  रायपुरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (Kanker) में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। नरहरपुर थाना क्षेत्र के गांव कोहकाटोला में युवक उमेंद्र कुंजम के फंदे से लटके मिलने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपियों रामानंद कोडोपी पुरुषोत्तम कोडोपी, रामलाल कांगे, सिदेराम नेताम और सुखीराम कोडोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि पिता अपनी बेटी से युवक की दोस्ती से इतना नाराज था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल 2023 को गांव कोहकाटोला में सालिक राम के खेत में इमली के पेड़ पर युवक उमेंद्र कुंजम की लाश लटकी मिली थी। मृतक के परिजनों ने बताया था कि 10 अप्रैल को उमेंद्र का जन्मदिन था, वह किसी काम से घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। अगली सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। इस मामले को लेकर ग्राम पटेल रामानंद कोडोपी व उसके साथियों ने ग्रामीणों पर दबाव बनाकर मृतक के परिजनों को गांव से बहिष्कृत करने की धमकी देकर थाने में मामला दर्ज करने से मना कर दिया। आनन-फानन में शव को पेड़ से उतारकर नदी किनारे ले गए और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

युवती के पिता ने दी थी चेतावनी -

कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि नरहरपुर थाने को एक माह पहले मृतका के लटके हुए फोटो मिले थे, जिसके आधार पर जांच की। जांच के दौरान पता चला कि गांव पटेल की बेटी रामानंद कोडोपी और कॉलेज के छात्र उमेंद्र कुंजम के बीच दोस्ती थी। वे अक्सर एक-दूसरे से मिलते थे और उनके बीच बातचीत होती थी। इससे युवती के पिता रामानंद काफी नाराज हुए और युवक उमेंद्र कुंजम को कई बार बेटी से बात न करने की चेतावनी दी। इसके बाद भी युवक ने लड़की से बात नहीं की तो नाराज पिता ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर 10 अप्रैल को युवक की हत्या कर दी। यह भी पढ़ेंः-Love Jihad: प्यार, शादी फिर धर्मांतरण…, इस राज्य में लव जिहाद के आंकड़े खड़े कर देंगे रोंगटे

शर्ट से फंदा बनाकर लटकाया शव -

एसपी ने बताया कि आरोपी रामानंद ने 10 अप्रैल की रात उमेंद्र को मिलने के लिए बुलाया और गांव कोहकाटोला से चारामट्टी जाने वाले रास्ते में एक पुलिया के पास ले जाकर उसका गला दबा दिया। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को उसके साथियों सहित इमली के पेड़ से लटका दिया गया। युवक के शर्ट से फंदा बनाकर उसके शव को पेड़ पर इस तरह लटकाया गया कि ऐसा लगा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी रामानंद कोडोपी और उसके चार साथियों पुरुषोत्तम कोडोपी, रामलाल कांगे, सिदेराम नेताम और सुखीराम कोडोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)