spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनAlpha: आलिया और शरवरी स्पाई फिल्म में मचाएंगी तहलका, फिल्म के नाम...

Alpha: आलिया और शरवरी स्पाई फिल्म में मचाएंगी तहलका, फिल्म के नाम से उठा पर्दा

Alpha: बॉलीवुड सुपरस्टार Alia Bhatt आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म कर रही हैं। उनके साथ इस फिल्म में इंडस्ट्री की उभरती हुई स्टार और वाईआरएफ की होमग्रोन टैलेंट शरवरी भी शामिल होंगी। बता दें, दोनों स्पाई यूनिवर्स में सुपर-एजेंट की भूमिका निभाते नजर आएंगी, और यह साफ है कि आदित्य चोपड़ा इन्हें अपने समूह की अल्फा गर्ल्स के रूप में पेश कर रहे हैं।

शरवरी ने किया फिल्म के नाम का खुलासा    

बता दें, आज YRF आलिया और शरवरी ने फिल्म के नाम का खुलासा किया- ‘अल्फा’- जो एक तरह से यह साफ करता है कि, ये अभिनेत्रियां बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं। वहीं YRF ने यह कदम इस गलतफहमी को तोड़ने के लिए उठाया है कि, केवल पुरुष ही अल्फा हो सकते हैं। एक वीडियो में आलिया भट्ट कहती हैं कि, “ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मॉटो.. सबसे पहले, सबसे तेज़, सबसे वीर। ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है और जंगल में हमेशा राज करेगा अल्फा!”

एक्शन से भरपूर होगी ये फिल्म  

आदित्य चोपड़ा वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म को एक्शन से भरपूर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ‘अल्फा’ का निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर ग्लोबल स्ट्रीमिंग सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का भी निर्देशन किया था, जिसे वाईआरएफ ने प्रोड्यूस किया था। प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स आज भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा आईपी बन गया है। इस स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में- ‘एक था टाइगर,’ ‘टाइगर जिंदा है,’ ‘वॉर,’ ‘पठान,’ ‘टाइगर 3’- ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

ये भी पढ़ें: जीत के जश्न के बाद पत्नी अनुष्का से मिलने लंदन पहुंचे Virat Kohli

वहीं आलिया-शरवरी की ‘अल्फा’ आदित्य चोपड़ा की अगली बड़ी पेशकश है, जो इस समय ‘वॉर 2’ भी बना रहे हैं, जिसमें हृतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। बता दें, इस फेमस ब्लॉकबस्टर यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘पठान 2’ होगी, जिसके बाद ‘टाइगर vs पठान’ आएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें