प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

कोरोना के नये वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ को लेकर अलर्ट जारी, विदेश यात्रा करने वालों की होगी जांच

बागपतः जिले में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश सरकार की सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की जांच करेगी। जिला प्रशासन को शासन की और से निर्देश मिले हैं कि बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग से आने वाले यात्रियों की विशेष निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही उनकी जांच कर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करें।

विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की सूची शासन से स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग यात्री से संपर्क कर जांच करेंगे। यात्रियों की स्क्रीनिंग, नमूनों की जांच, कांटैक्ट ट्रेसिंग का काम स्थानीय डॉक्टरों से कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री ने नदिया सड़क हादसे पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

पॉजिटिव होने की स्थिति में जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच कराने को भी कहा गया है। जिससे जल्द से जल्द उपचार मिल सके। सीएमओ बागपत डाॅ. दिनेश कुमार ने बताया कि शासन से हमें प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की सूची मिलेगी। इसके बाद उन लोगों की स्क्रनिंग, जांच सहित सभी पहलुओं पर काम किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)