प्रदेश जम्मू कश्मीर

अलबदर और लश्कर ने मिलकर किया था भाजपा नेता के घर पर हमला, 3 गिरफ्तार

arrest

श्रीनगरः अलबदर और लश्कर-ए-तैयबा ने मिलकर नौगाम में भाजपा नेता मोहम्मद अनवर खान के घर पर हमला किया था। सुरक्षाबलों ने चौबीस घंटे के भीतर इस हमले में शामिल तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस हमले में शामिल तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। यह गाड़ी काकापोरा पुलवामा के गथ मोहल्ला के उसी व्यक्ति की है जिसके घर में ये तीनों आतंकी छिपे हुए थे।

कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि अलबदर और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के संयुक्त दल ने गत गुरुवार को भाजपा नेता के घर पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी रमीज राजा शहीद हो गया था। उन्होंने कहा कि फरार होते समय आतंकी शहीद जवान की राइफल भी अपने साथ ले गए थे। उन्होंने कहा कि हमले के तुरंत बाद श्रीनगर और पुलवामा पुलिस ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने दो और लोगों का खुलासा किया। उन्हीं दोनों लोगों से पता चला कि हमले में शामिल तीन आतंकी गथ मोहल्ला के एक घर में छिपे हुए हैं।

सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान सुहैल लोन, जुनैद लोन और निसार लोन के तौर पर हुई है। आईजी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर, एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि वह राइफल भी बरामद कर ली गई है जो आतंकियों ने शहीद पुलिसकर्मी से छीनी थी।आईजी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एसएलआर मिलने से पुष्टि होती है कि यही लोग नौगाम हमले में शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः-अभिनेत्री काजोल ने पति अजय देवगन को मजेदार अंदाज में किया बर्थडे विश

उन्होंने बताया कि नौगाम हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी ऑल्टो वाहन (जेके01-2098) से आए थे। उस गाड़ी को भी नवाज डार के घर से जब्त करके उसे भी हिरासत में ले लिया गया है। इसी की मदद से आतंकियों का पता लगाने में मदद मिली। उन्होंने यह भी कहा कि मुठभेड़ के दौरान एक महिला को मामूली चोटें आई हैं। इसके अलावा दो से तीन लोग पथराव के दौरान घायल हुए हैं।