उत्तर प्रदेश Featured

Akshaya Tritiya 2024: सीएम योगी ने अक्षय तृतीया पर किया रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों को दी बधाई

akshaya-tritiya-2024-cm-yogi

Akshaya Tritiya 2024, गोरखपुरः अक्षय तृतीया पर शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की। साथ ही सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया रुद्राभिषेक

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर स्थित पीठाधीश्वर आवास के प्रथम तल पर शक्तिपीठ में सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव को विल्वपत्र, कमल पुष्प, दूर्वा और कई अन्य पूजन सामग्री अर्पित की और फिर दूध और फलों के रस से रुद्राभिषेक किया। मठ के विद्वान पंडितों ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों का जाप कर रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूरा कराया। रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन और आरती की। विधि-विधान से पूजा-अर्चना पूरी होने के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों के स्वस्थ, सुखी, समृद्ध और शांतिपूर्ण जीवन की कामना की।

भगवान परशुराम जयंती की दी शुभकामनाएं 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को अक्षय तृतीया पर्व (Akshaya Tritiya 2024) की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने 'बी फुल' पर लिखा। भगवान परशुराम का अवतरण भी अक्षय तृतीया की पावन तिथि पर ही हुआ था। इस तिथि को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने झुकने पर लिखा!"

ये भी पढ़ेंः-Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में रखें ये चीजें, घर में जमकर होगी पैसों की बारिश !

सीएम योगी को देख झूम उठे श्रद्धालु

महायोगी गुरु गोरखनाथ की पूजा करने आए महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के एक बड़े समूह की नजर जैसे ही गोरखनाथ मंदिर परिसर में भ्रमण कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पड़ी, समूह में शामिल लोग खुशी से उछल पड़े।

सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु जय श्री राम और योगी-योगी के जयकारे लगाने लगे। इन श्रद्धालुओं के उत्साह और खुशी को देखकर मुख्यमंत्री उनके पास पहुंचे और उनका अभिनंदन किया और उनका हालचाल जाना। उन्होंने मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों को निर्देश दिया कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)