देश

Palamu: पलामू में पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम संपन्न, 15 दिनों तक चला कार्यक्रम

पलामू (Palamu): पलामू जिले में अयोध्या के श्री राम मंदिर के प्रतिष्ठापन को लेकर पूजित अक्षत के साथ निमंत्रण पत्र वितरण का कार्यक्रम संपन्न हो गया है। 15 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में 218321 परिवारों से संपर्क किया गया और उन्हें निमंत्रण पत्र भेजे गये। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सह पूजित अक्षत सह निमंत्रण कार्ड वितरण अभियान के जिला संयोजक दामोदर मिश्र ने बताया कि देश का सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान पूजित अक्षत सह आमंत्रण कार्ड वितरण अभियान 01 से 15 जनवरी तक पूरे देश में चलाया गया। पूर्णाहुति भी हुई पलामू जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मंदिरों में चलेगा सफाई अभियान

मंगलवार से प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक विभिन्न मंदिरों में सफाई कार्यक्रम चलाये जायेंगे। विभिन्न मंदिर समितियों ने 21 और 22 जनवरी को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों की योजना बनाई है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले के लगभग 1000 मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम टीवी और बड़ी स्क्रीन के जरिए सभी को दिखाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में होने वाली आरती के दौरान सभी मंदिरों के राम भक्त शामिल होंगे और एक सुर में आरती गाएंगे। ये भी पढ़ें..Ramgarh: डीसी ने सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ, जागरुकता वाहन को दिखाई हरी झंडी संतों के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद ने निर्णय लिया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन विश्व हिंदू परिषद या उसके विचार परिवार की ओर से सड़कों पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। उस दिन कोई भी रैली, जुलूस या जुलूस नहीं निकाला जायेगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी कार्यक्रम मंदिर केन्द्रित होंगे तथा सभी ग्राम पंचायत एवं नगर निवासियों को प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त के दौरान मंदिर में रहने के लिए प्रेरित किया जायेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)